रीवा। सिरमौर जनपद सीईओ पर हुए जानलेवा हमले के बाद सेमरिया विधायक व उनके चेलो पर लगे आरोपो के बाद भाजपा में भूचाल मचा हुआ है,इस मामले से राजधानी सहित केन्द्र स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स व चर्चाओं में कहा जा रहा है कि मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायक केपी त्रिपाठी को तलब किया था और इस मामले को लेकर जमकर फटकार लगाई है और साफ तौर पर इस प्रकार की गलती दोबारा न होने की बात कही है, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वहीं चर्चाओं में विधायक के चेले कहे जाने वाले बनकुईंया मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला उर्फ सिद्दू पर सीईओ के साथ मारपीट मामले में 307 सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के बाद उसे भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, इस संबंध में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आदेश जारी कर जिला अध्यक्ष रीवा को सूचित किया है। बता दें कि भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा लगातार गुंडागर्दी व मनमानी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं जिसके बाद पार्टी द्वारा कार्यवाही की जा रही है, मंडल अध्यक्ष ऋतुराज चतुर्वेदी, जातिवाद गाली देने पर सतेन्द्र सिंह गुड्डा को हटाया गया व अब मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला को हटाया गया है।
००००००००००००