जबलपुर। प्रदेश में हेलमेट अभियान जोरो पर है, अलग-अलग जिले में हेलमेट को लेकर नए-नए तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। अब जबलपुर में शराब ठेकेदारों ने हेलमेट अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए बड़ा कदम उठाया है। शराब दुकान में हेलमेट नहीं तो शराब नहीं का पोस्टर लगा दिया गया है। जबलपुर के शराब ठेकेदारों ने निर्णय दिया है कि जो भी व्यक्ति हेलमेट नहीं लगा कर दुकान में आएगा तो उसे शराब नहीं दी जाएगी। जबलपुर शहर की अधिकतर शराब दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि हेलमेट नहीं तो शराब नहीं, वही शराब दुकानों लगे पोस्टर के माध्यम से यह भी बताया गया है कि हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जो व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनेगा, उसे दुकान में शराब नहीं दी जाएगी।