सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना. जिले के मैहर सीमेंट प्लांट मे एक बार फिर हादसा हुआ हैं. इसमें दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. हालांकि घ्याळो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं लेकिन एक कि हालात गंभीर बताई जा रही हैं. वही लापरवाही से हुए इस हादसे मे नाराज मजदूरों ने काम बंद कर दिया हैं. वही बेकाबू मजदूरों को देख प्रबंधन ने पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस तैनात कर दी गई हैं सूत्रों कि माने तो केजेएस सीमेंट के प्लांट में शनिवार की शाम लगभग 7 बजे हुए धमाके में चीफ टेक्नीशियन परवेज खान और हैल्पर अर्जुन पिता रामसिया सिंह लखवार निवासी बिहार बुरी तरह झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में चुपचाप एंबुलेंस से जबलपुर भेज दिया गया, पहले तो जानकारी नहीं हुई, इस हादसे के मामले में प्रबंधन ने बेहद गोपनीयता बरती बावजूद इसके प्लांट में हुई। दुर्घटना की जानकारी वहां उस शिफ्ट में काम कर रहे मजदूरों को मिली, तो उनका गुस्सा भड़क गया। नाराज मजदूरों ने काम बंद कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। मजदूरों का आरोप था कि प्लांट में सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी के कारण हादसे होते रहते हैं। सेफ्टी किट भी प्रबंधन उपलब्ध नहीं कराता.
#vindhyavani
#News
#Satna
#Rewa