सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। सिरमौर, हनुमना व गोविंदगढ़ ब्लॉक के बाद अब रीवा ब्लॉक में डायरिया का प्रकोप फैला है। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि यहां 16 मरीज उल्टी-दस्त के मिल चुके हैं। इनमें से 6 को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई तत्काल जिला सहित विकासखंड स्तर की टीमों को भेजा गया। मानीटरिंग के बाद मरीजों को सीएचसी दुआरी में भी भर्ती किया गया है और उनका उपचार किया गया। फिलहाल माना जा रहा है कि यह बीमारी दूषित पानी की वजह से फैली है। जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शहरी सीमा से लगे हुए दुआरी के गांव कचूर में उल्टी दस्तक के 16 नए मरीज मिले हैं। जिसकी सूचना जिला स्तर पर दी गई और तत्काल टीमों को रवाना किया गया। बता दें कि 12 जुलाई को हनुमना में उल्टी दस्त से ही 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई थी और 6 नए मरीज मिले थे इसके बाद अब रीवा में 16 नए मरीज मिले हैं। दुआरी में एक साथ मिले मरीजों के बाद जिला स्तर की टीम जिसमें डॉ.डीके वर्मा सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण पर पहुंचे। उनके द्वारा पानी व मल के सेेंपल लिए गए हैं। माना जा रहा है डायरिया के फैलने की वजह दूषित पानी है। बता दें कि जिस बस्ती में मरीज मिले हैं वहां भी दूषित पानी का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सेंपल लिए गए है।
जिसके बाद ही आगे कुछ स्पष्ट हो पाएगा। गांव में मरीज मिलने के बाद स्वाथ्य दल तैनात कर दिया गया है जो लगातार वहां रहकर मानीटरिंग करेगा। स्वास्थ्य विभाग के सख्त निर्देश हैं कि किसी प्रकार की लापरवाही होने पर व अनुपस्थित रहने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि लगातार मिल रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक उल्टी दस्त से अब तक सिरमौर ब्लॉक के माड़ौ, पैपखरा, सौर 568, तेदुन, हिनौता 584, सौर 569, तिलखन व बेधौआ में मरीज मिल चुके हैं। यहां करीब आधा सैकड़ा मरीज मिले थे। इसके बाद हनुमना विकासखंड के बीरादेई पिपराही में एक सप्ताह में 60 मरीज मिले। वहीं अब गोविंदगढ़ क्षेत्र के चौरा गांव में एक साथ 6 मरीज मिले व एक की मौत हुई हैं। इस प्रकार से अब तक 11 गांव प्रभावित हो चुके हैं, जिसमें सवा सैकड़ा से अधिक मरीज मिल चुके हैं।