कोरोना के प्रति लापरवाह हुआ प्रशासन तो लगा झटका
रीवा। कोरोना महामारी से अब छुटकारा मिल गया है, शायद यह बात अब जिम्मेदार अधिकारियों ने मान ली है। शायद यही वजह है कि प्रशासनिक अमला पूरी तरह से लापरवाह हो गया और लोगो ने सेफ्टी भुला दी। आलम यह है कि कोरोना काल में बिना मास्क के एक-दो लो दिखते थे अब मास्क लगाने वाले 100 में 10 दिख रहे है। हैरानी है कि प्रशासनिक अमला खुद मास्क बिना दिख रहा है। शायद यहीं वजह है कि कोरोना की आहट एक बार फिर मिली है। विंध्य क्षेत्र में कोरोना की दस्तक एक बार फिर हो गई है!गुरुवार की सुबह हुई जांच में सीधी में 8 मरीजों के पॉजिटिव होने की खबर चर्चाओं में, इस बात को लेकर चर्चाएं तेज है। चर्चाओं ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। पड़ोसी जिले में कोरोना की दस्तक के बाद रीवा में भी चोरी-छिपे घूम रहे मरीजों की खोज शुुरु होने की बात चर्चाओं में है। सूत्रों की माने तो रीवा के सेंपलो की जांच की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि इस प्रकार का कोई मामला फिलहाल सामने नहीं आया है।
आंकड़े छिपा रहे जिम्मेदार –
बता दे कि कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कई मनमानियां सामने आ चुकी है, रोजाना आंकड़े तो शून्य दिखाए जाते है लेकिन कही न कही मरीजों के होने की खबरे चर्चाओं में रहती है। बता दे कि हाल ही में रेलवे स्टेशन में भी कोरोना मरीज मिलने की खबर सामने आई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मौन साधे बैठे रहे। लापरवाही से एक बार फिर कोरोना की दस्तक विंध्य क्षेत्र में हुई और यह सही है तो इसके ग्राफ को रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती होगी।
————-
बीच में मचा था हड़कंप –
इसी प्रकार बीच में भी कोरोना के नए वैरीएंट आने के बाद जिले में कोरोना के दस्तक की बात सामने आई थी, ढेकहा में तीन मरीज एक साथ मिले थे, इसके अलावा रामपुर के एक 65 वर्षीय वृद्धि की मौत भी हो गई थी। कुछ दिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार चौकन्ना थे लेकिन बाद में फिर लापरवाही बरतने लगी। कोरोना की दस्तक के बाद लोगो को भी सतर्क रहने की जरूरत है, आपकी लापरवाही से कोरोना का ग्राफ बढ़ सकता है।
००००००००००००००००००