सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। राजधानी दिल्ली की तर्जपर अब रीवा में भी डुप्लीकेट समान का प्रचलन चल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक समान से लेके कपड़ो व अन्य व्यवसाय में ब्रांड के नाम पर ठगी की जा रही है। बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल को रीवा से लगातार कॉपी और ब्रांड का नाम उपयोग कर मोबाइल व अन्य सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को जयपुर से आई कंपनी की टीम ने कई जगहों पर दस्तक दी व इस प्रकार के मटेरियल को पकड़ा। कंपनी को रीवा की कई बड़ी दुकानों में एप्पल के नकली मोबाइल और एसिसरिज मिली है। बता दें कि कई बड़ी दुकानों में पड़े छापा के बाद कई दुकानदार मुख्य मार्किट से दुकानों के शटर गिरा भाग निकले।