रीवा। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव स्मृति संभाग फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन शुक्रवार को टीआरएस कॉलेज के मैदान में हो गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नईगढ़ी विरुद्ध ड्रीम एफ सी हुआ। जिसमें नईगढ़ी पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 गोल से विजय रही। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, खेल पूरा होने तक किसी टीम ने कोई गोल नहीं दागा जिसके बाद रेफरी ने पेनाल्टी शूटआऊट के जरिए प्रतियोगिता का परिणाम निकाला। प्रयियोगिता के समापन अवसपर विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। मैच के रेफरी नीलेश तिवारी, बृजभान, शुभम वर्मा, रोहित कुमार रहे। फाइनल मैच के पूर्व रीवा के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडिय़ों का सद्भावना मैच खेला गया।
पूर्व ननि आयुक्त के प्रयास सराहनीय
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जर्नादन मिश्रा मौजूद रहे, उन्होंने पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह के इस सफल प्रयास की सराहना की, उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ी व खेल दोनो को बढ़ावा देते है, सांसद निधि से इस आयोजन को आगे बढ़ाने के लिए मदद करने की बात भी सांसद जर्नादन मिश्रा ने कही, उन्होंने कहा कि वह भी इसी कॉलेज के छात्र रहे है और जब भी उनको यहां आने का मौका मिलता है उन्हें दिली खुशी होती है, इस आयोजन ने पुराने दिनो की याद दिला दी। अध्यक्षता कर रहे इंजी.राजेंद्र शर्मा ने कहा कि टीआरएस कॉलेज के इस मैदान में पुराने खिलाडिय़ों का जमावाड़ा देख दिल खुश हो गया। उन्होनें कहा कि इस मैदान ने कई बड़े खिलाड़ी दिए है, आज के युवाओं को इस मैदान में कड़ी मेहनत कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह इसे आगे बढ़ाए हर संभव मदद वह करेंगे और प्रतियोगिता को और बढ़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवर मानसिंह ताला हाउस मौजूद रहे।
राज्य स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह ने प्रतियोगिता का प्रतवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि इस प्रतियोगिता का राज्य स्तर पर आयोजित करने की योजना जल्द ही तैयार किया जाएगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सभी का प्यार व सराहनीय सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान ने किया। उक्त अवसर पर निपेंद्र सिंह , पूर्व खेल अधिकारी विक्रम सिंह, अमीर उल्लाह खान, देवेंद्र सिंह, डा सरोज सोनी, हिम्मत सिंह, जीपी सिंह, प्रकाश सिंह परिहार, अखंड प्रताप सिंह, मोहनलाल शुक्ला, महेश प्रताप सिंह, मोहम्मद कादिर खान छोटे भाई, पंकज सिंह, राजू वर्मा, शब्बीर खान, शाहफूज खान, सतीश सिंह अब्दुल करीम ईश्वर दिन कुशवाहा, जय मिश्रा, आशीष उपाध्याय, तुषार छेत्री, आर्यन पटेल, आयुष रजक आदि लोग मौजूद रहे।