रीवा। मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को सेवा पखवाड़े के दौरान में स्कूल के गंदे शौचालय को सांसद जर्नादन मिश्रा के द्वारा साफ करने को लेकर विधायकों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए, विधायक प्रदीप पटेल व दिव्यराज सिंह ने स्कूलों के शौचालयों और व्यवस्था के सत्यापन कराने की बात कही। वहीं कलेक्टर मनोज पुष्प ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें के स्कूलों के शौचालय साफ हों। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की बैठक में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया तथा आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने अभियान की समीक्षा की। बैठक में सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि शासन की हर योजना का लाभ पात्र हितग्राही को अवश्य मिले। जनसेवा अभियान में शामिल 33 योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को 31 अक्टूबर तक लाभान्वित करने का प्रयास करें। ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में आयोजित शिविरों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए समितियों का गठन करें। कोरोना काल में जिस तरह की समितियां बनाई गईं थीं, उन्हीं के अनुरूप स्थानीय कर्मचारियों तथा जागरूक नागरिकों को शामिल कर समिति बनाएं।
सहकारी गबन करने वालों को भेजो जेल
सहकारिता मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कलेक्टर को समितियों में गबन करने वालों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री ने कहा कि अभियान में प्राप्त अभी केवल 40 प्रतिशत आवेदन पत्र ही ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। इस पर अंसतोष जाहिर करते हुए सभी आवेदन पत्रों को ऑनलाइन दर्ज कराने के निर्देश सीइओ को दिए हैं। साथ ही कहा कि हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण विधायकगणों, जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से कराएं। हितलाभ वितरण शिविरों की सूचना सभी को अनिवार्य रूप से दें। कलेक्टर उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण कराएं। लापरवाह सेल्समैनों पर कार्यवाही करें। हर गरीब को हरहाल में खाद्यान्न का वितरण करें। सहकारी समिति तथा बैंक में गबन करने वालों को जेल भेजें। बैठक के दौरान मंत्री ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
पात्र हितग्राहियों के दें लाभ
बैठक में राज्यमंत्री कावरे ने कहा कि जनसेवा अभियान के दौरान हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ दें। अभियान में शामिल सोजनाओं के अलावा भी अन्य विभागों की योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करें। जिले में कुपोषण को मिटाने के लिए सराहनीय नवाचार किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में मुनगा का रोपण कराएं। बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जिले भर में दो लाख 60 हजार से अधिक मुनगा के पौधे रोपित किए गए हैं। बैठक में विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने संरक्षित क्षेत्र बनाकर मुनगा रोपण का सुझाव दिया। बैठक में विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल एवं विधायक प्रतिनिधि देवतालाब ने भी उपयोगी सुझाव दिए।
—————-