रीवा। जनेह थाना क्षेत्र में बीती 28 जुलाई को सरपंच के फार्म हाऊस में मिली पति के लाश मामले में बड़ा खुलासा पुलिस ने किया है। सरंपच पति की हत्या नहीं बल्कि एक हादसा था, इसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है, हादसे को हत्या का रूप दिए जाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक बीते 28 जुलाई को जनेह थाना क्षेत्र के पकौरा गांव सरपंच पति जितेन्द्र सिंह की लाश उनके ही फार्म हाऊस में मिली थी, परिजन इसे हत्या बता रहे थे और चार लोगो पर संदेह जताया था। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला, पुलिस को गुमराह किया जा रहा था और हादसे को हत्या का रूप देेने का प्रयास किया जा रहा था, बताया गया कि शार्ट शर्किट से फार्म हाऊस में आग लग गई और जहरीली गैस जाने से सरपंच पति बेहोश हो गए और जल गए, जिससे उनकी मौत हो गई, इसे हत्या का रूप दिए जाने दीपक सिंह सहित अन्य ने साजिश रची और वह सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने बरीकी से जांच की तो पीएम रिपोर्ट में शरीर केरोसीन से जलना नहीं पाया गया बल्कि पीएम में भी गैस के कड़ शरीर में मिले। वहीं जहां से आरोपी को भागना बताया जा रहा था उस खिड़की से कोई निकल नहीं सकता था और जहां से भागना बताया जा रहा था वहां कोई निशान नहीं थे, केरोसीन का ढक्कन भी कस के बंद था। इन तमात बातो पर ध्यान रखते हुए पुलिस ने मामले की बरीकी से जांच की व एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई और मामले का खुलासा हुआ।
००००००००००