सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रीवा में यदि बिल्डर की बात की जाए तो लोंगो के मुह में समदड़िया बिल्डर का नाम सबसे पहले आता है और कही बात चल रही निगम अधिकारियों व सत्ताधारी नेताओ के चहेते बिल्डर की तो भी नाम समदड़िया बिल्डर का ही आता है। इन चर्चाओ की बड़ी बजह यह भी है कि सब पर सामान्य कार्यवाही करने की बात करने वाले निगम अधिकरियो के पास बिल्डर की शिकायत पहुंचते ही उनकी बोलती बंद हो जाती है। कार्यवाही करने से अधिकारी कतराते है। बता दें कि हेडगेवार नगर के बगल में समदड़िया बिल्डर का समदड़िया मेडिकल मॉल कॉप्लेक्स बन रहा है। इसका निर्माण लगभग अंतिम चरण में ही है। समदड़िया गोल्ड के निर्माण से अधिकारी परेशान हैं, वजह बिल्डर के अंडर में काम कर रहे ठेकेदार व लेबर पूरा कचरा हैडगेबार नगर के मोड़ पर फेक जाते हैं जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। गंदगी से फैले प्रदूषण के चलते लोंगो का जीना मुश्किल हो रहा है।
कई शिकायत पर कार्यवाही नही
बता दें कि इस मामले को लेके मोहल्ले के लोंगो ने ननि कमिश्नर से लेके सफाई कर्मी तक को शिकायत की लेकिन अभी तक न ही इस कचरे का डंप होना रोका गया और न ही कोई कार्यवाही बिल्डर पर की गई। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में देश मे नंबर वन का सपना देख रहे अधिकारियों को इससे बड़ा झटका लग सकता है सर्वे करने आई टीम ने यदि इसे कैमरे में कैद कर रिपोर्ट दिल्ली भटज दी तो बिल्डर पर मेहरबानी अधिकारियों को महंगी पड़ सकती है।
आखिर यह भेदभाव क्यों?
वही निगम अधिकारियों द्वारा बिल्डर पर की जा रही मेहरबानी को लेके मोहल्ले के लोंगो का कहना है कि आम जन के घर या दुकान के बाहर कचरा मिलने पर उसे तुरंत जुर्माना कर दिया जाता है लेकिन बिल्डर द्वारा पोस इलाके में गंदगी मचाई जा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती। आखिर निगम अधिकारी इतना भेदभाव क्यो कर रहे हैं। बिल्डर गंदगी कर रास्ता बंद कर देता है, लोंगो गंध से परेशान है। लोंगो ने कहा कि यदि कार्यवाही नही हुई तो वह निगम का घेराव करेंगे।