समदड़िया गोल्ड के उद्घाटन में आए महंत ने किशोरी से किया दुष्कर्म, रीवा राजनिवास में दिया घटना को अंजाम, मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश, जानिए क्या है मामला….
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के समदड़िया मॉल का सुभारम्भ में कथा करने आये महंत ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात भी रीवा के सबसे पोस इलाके राजनिवास सिविल लाइन में हुई है। घटना के बाद से महंत फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। महंत के चेले सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महंत का चेला ही उसे नाबालिक को महंत तक ले के आया था। जी हां यह अब तक कि सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे एक महंत ने किशोरी के साथ बारदात को अंजाम दिया है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक समदड़िया माल के उद्घाटन में कथा करने आये महंत समर्थ त्रिपाठी उर्फ सीताराम महाराज ने दुष्कर्म वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि जिले विनोद पांडेय नाम के युवक ने किसी 15 वर्षीय किशोरी को सतना से बुलवाया था। जब वह रीवा आ गई तो वह उसे राजनिवास के समीप बुलवाया और अपने साथी को भेज उसे राजिनिवास बुलाया। जब किशोरी आई तो उसे राजनिवास के रूम नंबर 4 में बुलाया गया जहा विनोद सहित अन्य ने बैठकर बात की कुछ देर में महंत सीताराम और उसका चेला भी आये जिनसे किशोरी का परिचय कराया गया और कुछ ही देर में वहा शराब खोरी होने लगी जिसमें किशोरी को भी शराब पिलाने का प्रयाश किया गया। जब किशोरी ने मना किया तो बाकी लोंग कमरे से बाहर चले गए और महंत और किशोरी बस कमरे में राह गए। जब वह निकले तो दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और महंत ने भी कमर बन्द कर लाइट बन्द कर दी। पहले तो महंत किशोरी को मनाया जब वह नही मानी तो उसका मुह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद किशोरी के फोन से उसने कॉल किया और विनोद को बुलाया और उसे बाहर छोड़ा गया।
परिचित मिले तो बची किशोरी
बताया गया कि विनोद पांडेय का जो साथी किशोरी को छोड़ने गया था जब उसने किशोरी को गाड़ी से उतारा तो किशोरी के जन पहचान के लोंग मिल गए वह उनके पास भागी गई, यह देख युवक वह से भाग निकला। किशोरी ने परिचितों को बताया फिर महिला पुलिस अधिकारी से पूरी हकीकत बया की। जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विनोद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। महंत की तलाश पुलिस कर रही है
पूरे शहर में लगे होर्डिंग
बता दें कि जिस महंत सीताराम ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है! वह आगामी 1 अप्रैल से कथा प्रारम्भ करने वाला था, समदड़िया माल के उद्घाटन के उपलक्ष्य में, जिसकी होर्डिंग पूरे शहर में लगी हुई है।