भोपाल। मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन एनीमल लवर हैं, वह अपने घूमने के प्रोग्राम भी ज्यादातर ऐसी जगहो पर ही बनाती है, हाल ही में उनके द्वारा मप्र के कई वन विहार व जंगहो सहित सफारी घूमने का प्रोग्राम रखा था और वह घूमी भीं। इसी बीच उनको एमपी के लोग कुछ ऐसी करतूत करते दिख गए जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर अपने विचार लिखे। प्रबंधन को इसके लिए दोषी ठहराया।
हालांकि रवीना के ट्विीट पर जबाव भी वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालाकृष्ण ने कहा, वीडियो में कोई चिल्ला रहा है कि पत्थर मत मारो, इसकी सत्यता की पूरी जांच होगी। परेशान करने वाले 2 युवक एक साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। उनके फोटो गेट पर लगा दिए गए हैं। जांच कमेटी भी बनाई गई है। एक दिन में ऐसे मामले में वन विहार को बदनाम करना गलत है। हमेशा यहां पूरी तरह सतर्क निगरानी होती है।