भोपाल। शनिवार को अपने जन्म दिन के दिन प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सफाई कर्मियों के साथ वक्त गुजारा और उनके लिए कुछ घोषणाएं भी की। वही सीएम ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर उनका माला पहनाया और पूजा भी। इस मामले को लेके सीएम शिवराज को तरह तरह के कॉमेंट किये जा रहे हैं। बता दें कि विपक्ष के नेता जहाँ इसे सीएम का नया ढोंग कह रहे हैं वही सत्तापक्ष इसकी जमकर सराहना कर रहा है। पक्ष विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप तो चलता ही रहेगा लेकिन इसको लेकर सफाई कर्मियों में किया असर है और वह इसे किस नजरिये से देख रहे है इस पर बात की जाए तो यहां भी यही हाल है सीएम के इस सम्मान को लेके सफाई कर्मियों में भी अलग अलग विचार सामने आ रहे हैं। कुछ ने तो सीएम के इस सम्मान को लेके ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में वह इस सम्मान की जगह अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा की मांग कर रहे है। वही सफाई कर्मियों के अलावा सफाई कर्मियों के लिए भी ट्वीट किए जा रहे है।
किये गए एक ट्वीट में में विवेक चमकेल ने लिखा कि ‘सीएम साहब ने आज सफाई कर्मियों के पैर धोने के साथ खाना खाया और माला पहनकर सम्मान किया लेकिन दिया कुछ नही, गरीब सफाई कर्मियों को स्थाई कर दो ये गुणगान गाएंगे, अस्थाई कर्मचारियो का वेतन बढ़ा दो, बच्चे को पढ़ाना लिखाना पालना मुश्किल हो रहा है 7-8 हजार रुपयों में’ बता दें कि यह कोई इकलौता कॉमेंट नही इस प्रकार के कई कॉमेंट सोशल मीडिया में इस सम्मान कार्यक्रम को लेके हो रहे हैं।