सतना। जिले में जहाँ गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई जा रही थी, वही कुछ परिवार ऐसे भी थे जो अपनी परिवारिक समस्याओं से परेशान थे, ऐसा ही एक मामला सामने आया तो लोंगो के बीच चर्चा का विषय बन गया, रीवा में 4 किशोरों के गायब होने के मामले के बाद सतना से भी एक किशोर गायब हो गया। उसे धूढने परिजन भटकने लगे। हालांकि बाद में किशोर रीवा पुलिस द्वारा परिजनों को सौंपा गया। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को ग्राम बरहिया थाना नादान जिला सतना निवासी हरिओम पांडेय पिता संदीप पांडेय घर से नाराज होकर रीवा आ गया था। लेकिन रीवा आने के बाद वह भटक गया, इसी दौरान समान थाना पुलिस के हाथ लगे इस किशोर से पूंछताछ की गई तो वह पूरी जानकारी नही दे पा रहा था, जिसके बाद पुलिस द्वारा जानकारी लेते हुए किशोर के गांव में संपर्क किया गया और परिजनों बुलाकर किशोर को सौंपा गया।