सतना/रीवा। सतना और रीवा के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। जी हां अब आपको राजधानी दिल्ली सहित बीच के कई स्टेशनों के लिए एक नई ट्रेन मिलेगी। इस ट्रेन से आप आसानी से यात्रा कर सकेंगे। हालांकि सतना के यात्रियों को तो यह ट्रेन जंक्शन से ही मिलेगी लेकिन रीवा के यात्रियों को इस ट्रैन के लिए सतना तक का सफर करना पड़ेगा।
जिसके बाद वह इस ट्रेन की यात्रा कर सकेंगे। दरअसल अंबिकापुर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। आज गुरुवार से इस ट्रेन को अंबिकापुर से केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह हरी झंडी दिखाएंगी। समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑनलाइन शामिल होने की संभावना है। सुबह 10 बजे इस ट्रेन को अंबिकापुर से रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन अंबिकापुर, अनूपपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, बांदा, कानपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से मप्र के कई जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।
00000