रीवा। शहर के वार्ड क्रमांक 44 महाजन टोला बस्ती के लोगों में इन दिनों खौफ व्याप्त है। जिसका कारण यहां अवैध रूप से संचालित ईंट भ हैं। हालांकि यह निगम प्रशासन की बड़ी नाकामी है कि लगातार शिकायतों के बाद भी इन ईंट भ व्यापारियों पर लगाम नहीं कसी जा सकी और वह अधिकारियों पर ही भारी पड़ रहे हैं। आलम यह है कि कब बड़ी घटना इन व्यापारियों की लापरवाही से घटित हो जाए कहा नहीं जा सकता। सीधी भाषा में कहें तो इन ईंट भट्ठा के आस-पास रहने वाले व इस मार्ग से निकलने वालों के सिर पर हर पल मौत मंडराती रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क व रहवासी इलाके में मनमानी रूप से ईंट भ संचालित किए जा रहे हैं, जिसकी शिकायत कमिश्रर से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से की गई। लेकिन इन पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। अब रहवासी उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं और निगम का घेराव करने की बात कर रहे हैं।
सड़क पर कर लिया अवैध कब्जा
गड्डी रोड स्थित शहर के इस सबसे पुराने मोहल्ले में डेयरी व बागवानी का काम करने वाले पुस्तैनी लोग रहते हैं। महाजन टोला की मुख्य सड़क (लगभग 1 किमी) 10 वर्ष पूर्व नगर निगम ने बनवाई थी। रेवन्यू रिकॉर्ड में यह सड़क 25 से 35 फीट है। लेकिन ईंट भट्टा व्यापारियों ने इसे 8-10 फीट का बना दिया। सड़क पर दोनों ओर अवैध कब्जा हो गया। सांवा नाला से महाजन टोला सड़क में प्रवेश करते ही अतिक्रमण करके दोनों ओर आठ से दस ईंट भ_े लगा दिये गए। मोहल्लावासियों को धधकते भ_ों के बीच बमुश्किल छूट पाई 8-10 फुट की सड़क से गुजरना पड़ता है।
इन दिनों मुसीबत ज्यादा
रहवासियों की मानें तो इन दिनों खेतो में फसल पकी हुई हैं और इन भ_ों से दिन भर चिंगारी निकलती रहती है। यदि यह चिंगारियां खेत तक पहुंंचीं तो फसल जलकर खाक हो जाएगी। वहीं कटी फसल लेकर ट्रैक्टर भी निकलते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क को अतिक्रमण मुक्त करके इन अवैध ईंट भ_ों को बंद कराने की मांग की जा रही है।
००००००००००००