सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। पुलिस के मुताबिक सतना में आईपीएल सट्टे का पूरा नेटवर्क ऑपरेट करने वाले गैंग में से एक गैंग का लीडर जय जिवानी को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। सूत्रों की माने तो सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे सिंधी कैंप स्थित उसके आवास पर दबिश देकर पकड़ा। जैसे ही पुलिस पहुंची हड़कम्प मच गया। सिटी कोतवाली टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर और रिपोर्टर बन कर आईपीएल सट्टे की बुकिंग करने वाले दीपक कुशवाहा समेत दो लोगों को पहले ही पकड़ लिया गया था। उनके पास से 310580 रु की नगदी, 6 मोबाइल फोन, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, स्कूटी और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए थे और तब गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद उनका सरगना जय जिवानी भाग निकला था। पुलिस लगातार उसकी खोज में जुटी थी और उसे सफलता मिल गई। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जय जिवानी सतना में सिंधी कैंप स्थित अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने सूचना की तस्दीक के बाद दबिश देकर जय जिवानी को पकड़ लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि सतना और आसपास के जिलों में आईपीएल सट्टा का नेटवर्क ऑपरेट करने वाले सिंडिकेट में जय जिवानी अकेला हेड नहीं है। उसमें कई और नाम भी शामिल हैं। पुलिस को जय जिवानी से पूछताछ में कई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं और कई नाम भी सामने आए हैं। सूत्रों की माने तो इसमें कुछ बड़े चेहरों की शह भी है और राजनैतिक संरक्षण की भी चार्चये हैं। अब यह कितना सही है पुलिस की जांच में ही सामने आएगा।