रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन को स्व.जेएस आनंद अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला) के ग्रुप ‘सीÓ के 3 एक दिवसीय सामित ओवरों के मैचो के आयोजन का दायित्व प्रदान किया गया है। आरडीसीए के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव के द्वारा उक्त जानकारी देते हुये बताया गया कि यह प्रतियोगिता महिला सीनियर वर्ग खिलाडिय़ों के बीच खेली जाती है। रीवा में खेले जाने वाले ग्रुप सी में रीवा के अतिरिक्त जबलपुर एवं शहडोल संभाग की टीमें शामिल हैं। इस ग्रुप में कुल 3 मैच खेले जायेंगे, 17 मई को पहले मैच मे रीवा एवं जबलपुर की टीमों के बीच मैच होगा। ये मैच 50-50 ओवरों का होगा एवं भीषण गर्मी को देखते हुये सभी मैच प्रात: सुबह 7:00 बजे से आरंभ होंगे। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इन मैचों के कुशल संचालन हेतु इंदौर के रवि शर्मा एवं अभिषेक तोमर को अंपायर एवं रीवा के पवन तिवारी को स्कोरर के रूप मे नियुक्त किया गया है। उज्जैन के नितिन श्रीवास्तव बतौर मैच आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। मैचों मे भाग लेने के लिये जबलपुर की टीम रीवा पहुॅच चुकी है जबकि शहडोल की टीम 16 मई को रीवा आएंगी। आयोजक रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मैचों के सफल आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है व नगर के खेल प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वे मैचों के दौरान स्टेडियम पहुॅच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का कष्ट करें। सीनियर वर्ग की खिलाडिय़ों के बीच खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के लिए रीवा संभाग के टीम की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश की वर्तमान टीम मे शामिल रीवा की आलराउंडर खिलाड़ी पूजा मिश्रा को कप्तान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है जबकि भारत के लिये जूनियर क्रिकेट खेल चुकी नित्या तिवारी टीम की उपकप्तान होंगी। टीम में पूजा मिश्रा (कप्तान), नित्या तिवारी (उप कप्तान), इशिका सिंह, सपना जाधव ,एकता सिंह, रोशनी कुमारी, शंाति सिंह, दिव्या मिश्रा, एकता सिंह, रचना यादव, काजल सिंह , पायल काग, सारिका सिंह, खुशी कीर, अर्चिता सिंह बघेल शामिल हैं, एरिल एंथोनी इस टीम के कोच का दायित्व निभायेंगे जबकि धीरेंद्र शुक्ला टीम के मैनेजर होंगे। टीम के बारे मे जानकारी देते हुये कोच एरिल ने बताया कि लंबे समय के बाद रीवा को एक संतुलित और मजबूूत महिला टीम मिली है जो यदि अपनी पूरी क्षमता के साथ खेली तो वो किसी भी टीम को पराजित करने की क्षमता रखती है। टीम में गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी की बेहतरीन संगम है अत: हमारी टीम प्रतिद्वंदी टीम को एक कड़ी चुनौती पेश करेगी।
०००००००००००००