रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ कस्बे में उस वक्त सनाका खिच गया जब एक महिला चिकित्सक का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। यह खबर लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगो की भीड़ पहुच गई। स्थानीय जनों की सूचना पर गढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा तैयार कर घर का दरवाजा तोडऩे की कार्रवाई की गई । पुलिस ने पाया कि महिला चिकित्सक का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने एसएएफल टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने मौका मुआयना कर वहां से साक्ष्य एकत्र किया है। वहीं गढ़ थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक के शव को अपनी कस्टडी में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका डॉ मंदाकिनी तिवारी अपने पति डॉ अतुल तिवारी के साथ गढ़ कस्बे में नईगढ़ी मार्ग में क्लीनिक संचालित करती थीं। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था । उसके बावजूद महिला चिकित्सक के मौत की असली वजह क्या है, इस बात की जानकारी लेने वहां हर कोई उत्सुक दिखा। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला चिकित्सक की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।
………..
13 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
बताया गया है कि महिला चिकित्सक की शादी 13 वर्ष पूर्व डॉ अतुल तिवारी से हुई थी। गढ़ कस्बे में क्लीनिक संचालित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा था। लेकिन अचानक महिला चिकित्सक का शब बिस्तर में पड़ा मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
…….
अंदर से बंद मिली कुंडी
बताया गया है कि महिला चिकित्सक का शव जिस कमरे में पाया गया उसमें अंदर से कुंडी लगी पाई गई। ऐसे में महिला चिकित्सक की मौत ने सबको चकित कर दिया है। फिलहाल एसएफएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर लिये गए हैं, वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा।