रीवा। रीवा के बहुचर्चित रेप कांड मामले में पुलिस ने भोपाल से लाये गए आरोपियों का खुलासा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने किया है। इस मामले को लेके काफी समय से चर्चाएं हो रही थी कि भोपाल से लाये गए आरोपी कौन है तो हम बता दें कि यह रीवा के चर्चित चेहरे संजय त्रिपाठी और उनका भांजा अंशुल मिश्रा है जिसे पुलिस ने राजनिवास मामले में भोपाल से पूंछतांछ के लिए रीवा लाया है।
बता दें कि इसका खुलासा खुद एसपी नवनीत भसीन ने करते हुए बताया है कि जब राजनिवास में महंत सीताराम ने 28 मार्च को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तब वह राजनिवास से भागकर सीधा रीवा के चर्चित चेहरे संजय त्रिपाठी के घर पहुंचा था जहाँ से उसे संजय त्रिपाठी ने अपनी फॉरच्यूनर से उसे फरार होने में मदद की।
बता दें कि सूत्र बताते है कि यह खुलासा महंत ने किया था जिसके बाद से पुलिस ने मामले में संजय त्रिपाठी सहित उसके भांजे अंशुल मिश्रा को गिरफ्तार किया है! बता दें कि चर्चाओ के अनुसार अंशुल मिश्रा ने ही महंत के लिए राजनिवास में रूम बुक कराया था इसी मामले में उसे भी पुलिस ने पकड़ा है! बता दें कि रेप केस सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में है, लगातार आरोपियो की तलाश की जा रही है वही एक ओर प्रशासन अपराधियो के घर में बुलडोजर चला रही है।