रीवा। कोरोना कॉल के चलते रूके धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ हो गया है, शहर सहित जिले भर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 10 में आगामी 9 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर श्रद्धालुओ द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति के इंग्लिस कोच शुभाष मिश्रा (अशीष)ने बताया कि इस कथा का आयोजन उनके पिता स्व.उर्मिला प्रसाद शर्मा की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। कथा का आयोजन आगामी 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल गायत्री नगर इंग्लिस हाऊस होगा। बताया कि कथा प्रवचन कथा व्यास प्रयागराज के डॉ.काशीनरेश जी महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा का आयोजन दोपहर तीन से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को शोभा यात्रा, सर्व देव अव्हान पूजन श्रीमद भागवत महात्म का आयोजन दोपहर दो बजे से होगा। इसके बाद धु्रव चरित्र, भरत चरित्रम, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, श्रीकृष्ण जनमोत्सव सहित कथाएं कही जाएंगी। आयोजक समिति शुभाष मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं को कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की है।
०००००००००००००००