रीवा। जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिले के कई बड़े अतिक्रमण कारियो पर कार्यवाही की गई है। जो वर्षो से सरकारी जमीन पर कब्जा किये बैठे थे। या सीधी भाषा मे कहे तो जिन अतिक्रमण को हटाने की योजना ही अभी तक पदस्थ हुए कलेक्टर बनाते रहे उन अतिक्रमण को हटाया गया। लेकिन इन अतिक्रमणों के बीच अभी भी कुछ ऐसे अतिक्रमण है जो कुछ सरकारी अफसरों की सह पर काबिज है। ऐसा ही एक मामला बीच शहर के अंदर अतिक्रमण का प्रकाश में आया है। एक शराब तस्कर द्वारा लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर खुलेआम शराब परोसी जा रही है और पीडब्लूडी के जिम्मेदार अधिकारी आंख पर पट्टी बांधे बैठे हुये हैं। हालांकि इन वरिष्ठ अधिकारियों के भरस्टाचार की चर्चायें आम है, देखना यह कि ऐसे अधिकारी क्या अपने ही विभाग की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाने कोई कदम उठाते हैं या फिर आंख में पट्टी बांध कर शासन की जमीन को अतिक्रमणकारियों को हथियानें की छूट दे रखेंगे। बताते चले कि गुरुवार को लोनिवि भ/स संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री को लिखित शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया कि शहर के वार्ड क्रमांक 18 रसिया मोहल्ला में संचालित विदेशी शराब दुकान के बगल में शातिर तस्कर भैरों सिंह ने लोनिवि की भूमि कर अवैध रुप से अतिक्रमण कर दाना पानी रेस्टारेंट के नाम से दुकान का निर्माण कर रखा है। चिखने के साथ ही दुकान में शराब परोसी जाती है। अवैध रुप से खोले गये दाना पानी रेस्टारेंट में सुबह से शाम तक शराबियों की जमघट लगी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बने दुकान के आसपास बस्ती है जहां लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं अवैध रूप से संचालित दुकान में बैठकर शराब पीने वाले नशें में वहां से गुजरने वाली महिलाओं एंव लड़कियों से छेड़छाड़ करने में बाज नही आते। विरोध किये जाने पर शराबी अश्लील गालियां बकते है यहां तक की मारपीट में उतारु हो जाते है। कई बार तो वहां मारपीट की भी घटनायें भी हो चुकी है और शराब दुकान को हटाने की मांग भी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। शिकायत पत्र में कार्यपालन यंत्री से मांग की गई है कि उक्त लोनिवि की भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाये। ताकि वहां रहने वाले सभ्रांत नागरिक अमन चैन से रह सके। शिकायतकर्ता ने बताया कि यदि कार्यपालन यंत्री द्वारा अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक की जायेगी।
0000000000000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now