सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी। जिले के रामपुर नैकिन के शासकीय महाविद्यालय में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां कॉलेज रूम में मेंटिनेंस नही होने से कॉलेज के एक छात्रा की जान जाते-जाते बची। दरअसल कॉलेज में मेंटिनेंस कार्य नही होने से कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी द्विवेदी के ऊपर क्लास रूम में लगा पंखा गिर गया। जिससे उसके सर मे गंभीर चोंट लगी है। उसे पीएचसी रामपुर में दाखिल कराया गया जहां से उसे एसजीएमएच रेफर कर दिया गया। बताया गया कि छात्रा को प्रबंधन द्वारा अस्पताल में छोड़ दिया गया और घर वालो को सूचना दे वहां से गायब हो गए। जब घर वाले पहुँच तो छात्रा दर्द से कराहती हुई पड़ी मिली। प्रबंधन की लापरवाही और छात्रा को घायल अवस्था मे अस्पताल में छोड़कर भागने की बात को लेके परिजनों षित स्थानीय लोंगो में आक्रोश है।
0000000