including Vindhya Retreat and Parsuli in Rewa
रीवा/सतना।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम खास आफर
अपने ग्राहको के लिए लेकर आया है। इस आफर के तहत अब ग्राहकों को पूरे
प्रदेश भर में 67 होटलो में छूट दी जा रही है। मप्र स्टेट के सहायक
प्रबंधनक निखिल सोनी ने बताया कि सभी होटल्स और रिसॉट्र्स में ठहरने एवं
फूड पर 27 सितंबर 2022 को 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि यह
डिस्काउंट रीवा के विंध्या रिट्रीट सहित परसुली व सतना के भरहुत होटल व
आस-पास के एमपी टूरिज्म के होटलो में यह छूट मिलेगी। टूरिस्ट्स अपनी समय व
सुविधा के अनुसार इसका लाभ उठाने के लिए पसंदीदा होटल्स और रिसॉर्ट में
बुकिंग कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए पर्यटन निगम के नंबर 8982391500 पर
संपर्क और वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बताया कि मध्यप्रदेश पयर्टन के
सभी होटल में पहले से या उसी दिन बुकिंग करना होगा। 27 सितंबर को किसी भी
होटल पर जाने पर वहां के मैनेजर डिस्काउंट के बारे में बताना होगा। वहां
उसी दिन 20प्रतिशत की छूट मिल जाएगी।