रीवा। प्रदेश के पन्ना जिले में फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां शादी समारोह में आए फोटोग्राफर के साथी ने एक 7 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना बुधवार की रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। मासूम को पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे एसजीएमएच रीवा में रेफर किया गया। जहां उसे भर्ती कराकर उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सको की माने तो किशोरी की हालत अब खतरे से बाहर है व चिकित्सकों की टीम निगरानी में जुटी हुई है।
क्या है मामला…
सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक शादी समारोह का कार्यक्रम था, जिसमें आए फोटो ग्राफर के साथी द्वारा घाराती पक्ष की सात वर्षीय मासूम किशोरी को बहला-फुसलाकर पास ही एकांत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया गया। ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया है। कोतवाली निरीक्षक अरुण सोनी ने घटना की पुष्टि भी की है। बताया जाता है कि किशोरी की नानी उसे कमरे में लिटा कर बाहर गई कुछ देर बाद जब वापस लौटी तो किशोरी कमरे में नहीं थी, उसे धूढऩा शुरु किया तो आस-पास नहीं दिखी जिसके बाद विवाह समारोह में जब रात को बालिका के गुम होने और उसे ढूंढने का प्रयास चल रहा था तभी विवाह समारोह से लगभग 50 से 100 मीटर दूर बच्ची को लिए हुए एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला।
परिजनों ने की युवक की पिटाई
बच्ची की स्थिति और हालात समझते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई। इस दौरान परिजनों ने युवक की पिटाई भी की, किशोरी को हालत गंभीर में ही पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज एसजीएमएच में रेफर कर दिया गया। इस घटना से जहां मानवता शर्मसार हुई है वहीं लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।