भोपाल। सिंदल परिवार के घर शादी समारोह का कार्यक्रम था, मेहमान आ रहे थे और धूमधाम से विभिन्न आयोजन किए ज रहे थे, बस इंतजार था तो इस बात का कि अब बारात ही आने वाली है, बारात भी दूल्हा पक्ष के घर से निकल चुकी थी, इसकी जानकारी दी गई और चंद घंटो में पहुंचने की बात की गई, पूरी तैयारी बारात के स्वागत की हो चुकी थी और बस बारात का इंतजार समारोह में सम्मिलित लोग कर रहे थे, इसी बीच आई एक खबर ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी मिली की बारात नहीं आ रही है, इसका कारण यह था कि दूल्हा भाग गया, अब यह दूल्हा क्यों और किन कारणों से भागा इसकी जानकारी हम आपको को इस खबर में देने जा रहे हैं।
क्या है मामला…
बता दें कि उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र निवासी महेन्द्र सिंदल के लड़की की शादी लालघाटी भोपाल निवासी अजय उर्फ बंटी पिता राजाराम पलसिया से लगी हुई थी। होने वाला दूल्हा बीएसएनएल में इंजीनियर पद पर देवास में कार्यरत है। करीब एक वर्ष पूर्व दोनो की इंगेजमेंट हुई थी, जिनकी शादी होनी थी, जिस बारात आनी थी उसी दिन दूल्हा रास्ते से गायब हो गया। जब जानकारी ली गई तो बताया गया कि बारात नहीं आ रही है, दूल्हा ही गायब हो गया। इस बात की जानकारी होने की परिवार जनों में हड़कंप मच गया।
कहा गया दूल्हा…
बता दें कि बताया जा रहा है कि दूल्हा किसी दूसरी लड़की के साथ भाग गया, लेकिन लकड़ी के परजिनों व लडकी का आरोप है कि दूल्हे ने 25 लाख रुपए व एक कार की मांग की थी और कहा था कि इसे तैयार रखना वरना बारात नहीं आएगी, लड़की के पिता ने रकम न होने की बात कही थी, जिसके बाद वह भाग गया और शादी नहीं की, हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है, फिलहाल दून्हा फरार चल रहा है।