सतना। जिले में रातपुर थाना क्षेत्र के रामनगर-रघुनाथपुर मार्ग पर करूआ नाला के पास मिली लाश के अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस युवक को मारने वाली उसकी ही दोनो प्रेमिकांए थी, जिससे युवक के अवैध संबंध थे। दोनो को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके द्वारा युवक से किनारा काटना चाहा लेकिन युवक उन पर शारीरिक संबंध का दबाव बनाता था, जिसके बाद उनके द्वारा युवक की हत्या कर दी गई। मामले में अपराधिक किस्म के मुकेश मिश्रा निवासी टिकुरिया कोलगवां थाना के रूप में युवक की पहचान हुई थी। इसकी ही दो प्रेमिकाएं सुधा सोनी उम्र 40 वर्ष व शहनाज बानो उम्र 35 वर्ष ने मिलकर अपने अन्य प्रेमियों के साथ युवक की हत्या की थी और लाश को बोरे में भर फेंक दिया था। इन दोनो को पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया है लेकिन अभी भी इनेक सहयोगी हेमू पाल, छोटू सोनी व अजीत साकेत फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
०००००००००००००००