इंदौर। देश मे कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने प्रदेश में हड़कंप मचाना शुरू कर दिया है। प्रदेश की राजधानी सहित इंदौर व अन्य जिलो में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। वाबजूद इसके लोंग लापरवाही नही चोर रहे है। प्रदेश के सभी जिले में अब इसका खतरा बना हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित इन दिनों देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर है। लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। नए साल के दूसरे दिन आई पॉजिटिव रिपोर्ट ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया। बता दें कि रविवार को एक साथ 110 मरीज नए मिले, कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह प्रदेश में अब तक मिले मरीजो की सबसे अधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रविवार को कुल 6934 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें 6774 की रिपोर्ट नेगेटिव व 110 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। मिले नए मरीजो को आइसोलेट कर दिया गया है व उपचार किया जा रहा है। बता दे कि इंदौर में अब तक 9 मरीज ओमिक्रोन वैरिएंट के मिल चुके हैं। रविवार को आरटीपीसीआर में 4586 सेम्पल व रैपिड में 1346 टेस्ट किये गए। आंकड़ो के अनुसार इंदौर में अब तक 153981 लोंग कुल कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। 3150518 लोंगो के टेस्ट अब तक मे हुए हैं। 1395 लोंगो की मौत जिले में कोरोना से हुई है। रविवार को 21 लोंग स्वस्थ्य होकर घर वापस भी लौटे हैं। बताया गया कि अभी जिले में 438 कोरोना के एक्टिव केस हैं। वही रविवार को 10 ऐसे लोंगो के सेम्पल की जांच हुई जिनकी एक बार जांच हो चुकी थी लेकिन उनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। 40 सैम्पलों को खरिज भी कर दिया गया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now