रीवा। शहरी क्षेत्र में 6 और नए संजीवनी क्लीनिक का निर्माण नगर निगम प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इन क्लीनिकों का संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग व निगम के अधिकारियों ने निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। बुधवार को निरीक्षण करने कलेक्टर मनोज पुष्प व निगमायुक्त मृणाल मीना भी पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनता तक जल्दी पहुंच सके ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए। कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला ने बताया कि निर्माण कार्य के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के खर्च से किया जाएगा। इसके लिए जगहें चिंहित कर टेंडर भी कर दिया गयाहै। पूर्व से नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के अंतर्गत रीवा शहर में तीन स्थलों पर संजीवनी क्लीनिक पूर्व से संचालित है जिनमें मंगल भवन रानीतालाब, प्रधानमंत्री आवास योजना ललपा, हार्टीकल्चर गार्डन के पास ढेकहा रीवा तथा 6 स्थानों पर जिनमें एपीएस यूनिवर्सिटी कैंपस रीवा अनंतपुर, अकोला बस्ती रतहरी, चिरहुला मंदिर पार्किंग के पास, साकेत बस्ती के पास कुठुलिया, शासकीय स्कूल के पास चोरहटा, श्रम कल्याण केन्द्र घोघर रीवा में नये संजीवनी क्लीनिक बनाया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से अर्पिता सिंह सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि रतहरा में पूर्व से समुदायिक भवन का निर्माण अधूरा है व विवि कैंपस में भी एक पुराना भवन निगम को मिला है। इन दोनो भवनों का कायाकल्प कर इनको मुख्यमत्री संजीवनी क्लीनिक बनाया जाएगा।
००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now