रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा इस
वर्ष नवाचार करते हुए पार्षदों के साथ-साथ जनता का सुझाव भी वित्तीय बजट
2023-24 के लिए लिया जाएगा। इस वर्ष का वित्तीय बजट पूरी तरह जनता के सुझाव
उनकी मांग पर निर्धारित होगा। जनता की मांग व सुझाव के अनुसार ही बजट की
आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को महापौर अजय मिश्रा
बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना सहित वित्त एवं लेखा प्रभारी ऋषिकेश
त्रिपाठी (स्वतंत्र) व लेखा एवं वित्त समिति के अन्य सदस्यों द्वारा इस
संबंध में चर्चा की गई। जिसमें महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि रीवा शहर
की जनता ही अब यह तय करेगी कि रीवा शहर में क्या और किस प्रकार से होना
चाहिए, क्योंकि जनता के रुपए ही टैक्स के रूप में नगर निगम के पास जमा होते
हैं, इसलिए इन रुपयों को कहां और किस प्रकार से खर्च करना है, नगर निगम से
पहले जनता का अधिकार है। जनता अपनी राय देगी और उसके अनुसार नगर निगम
द्वारा बजट तैयार किया जाएगा और उसी के अनुसार शहर के कार्य होंगे। इस
संबंध में निर्णय लिया गया है कि 5 जनवरी 2023 से 5 फरवरी 2023 तक के लिए
एक सुझाव पेटी महापौर व निगमायुक्त चेंबर के सामने रखी जाएगी। जिसमें जनता
अपने सुझाव लिखित रूप से दे सकती है। इन सुझावों व जनता की मांग के अनुसार
ही नगर निगम के इस वर्ष का वित्तीय बजट तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने चुनाव के पूर्व ही जनता से वादा किया था कि वह
नगर निगम के विकास कार्यो में जनता की राय को पहले महत्व देंगे और जनता ही
शहर के विकास की रूप रेखा तैयार करेगी। वहीं बताया गया कि एकल खिड़की में
जनता को काफी राहत है, समय सीमा पर आवेदनों का निराकरण होने से जनता खुश
है, इसका फीडबैक भी मिल रहा है। मेयर हेल्पलाइन को भी जल्द से जल्द शुरु
किया जाएगा। प्रक्रिया अंतिम चरण पर है।
००००००००००००