भोपाल। मध्यप्रदेश में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का जमकर विरोध हो रहा है, यह विरोध आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को इसको लेकर राजधानी भोपाल सहित इंदौर में देखा गया। गुरुवार को इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। महिलाओं ने शाहरुख के पोस्टर पर चप्पलें मारीं, इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन कर विरोध जताया। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी भी फिल्म के विरोध करते हुए इस फिल्म को गलत व भावनाओं को भड़काने वाला बताया है। भोपाल में अध्यक्ष पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने कहा कि 24 घंटे के अंदर देशभर से उन्हें 400 से ज्यादा कॉल आए। यह काल पर एक ही बात कही गई कि मूवी मुशि£मो के खिलाफ है, कई लोग घर पर आए और पठान फिल्म को मुस्लिमों के खिलाफ बताया।
उन्होंने कहा कि फिल्म में मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काया गया है। जो सही नहीं है। आपको बतादें कि पठान फिल्म आगामी 25 जनवरी को रिलीज होना है। एक महीने पहले इसका टीजर आया था और हाल ही में इसका पहला गाना बेशर रंग…. रिलीज हुआ है। शुरु से ही विरोध हो ही रहा था कि इसके बाद इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही हैं, इसी बात को लेकर मूवी का विरोध हो रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कह चुके हैं कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज होने की अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा।
००००००००००