सतना। नगरीय निकॉय चुनाव व पंचायत चुनाव नजदीक हैं, चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। चुनाव की तैयारियों के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए सभी की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन इसमें कई अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सतना जिले में प्रकाश में आया है,जहां एक शिक्षक ही प्रशिक्षण लेने के लिए शराब के नशे में पहुंच गया, खुद तो उसने प्रशिक्षण में कुछ सीखा नहीं और न ही अपने साथियों को कुछ सीखने दिया। प्रशिक्षण के दौरान व्यवधान डालता रहा, जिससे परेशान होकर अधिकारियों ने इसकी सूचना कलेक्टर सतना को दे दी, कलेक्टर ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मझगवां में प्रशिक्षण का आयोजन 27 जून को किया गया था। जहां नशे की हालत में संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल गौहानी के माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने न तो प्रशिक्षण में भाग ही लिया साथ ही प्रशिक्षण के काम में बाधा डाली। बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह की ड्यूटी मतदान दल कोड क्रमांक 1430 में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण के लिए लगाई गई थी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सतना कार्यालय नियत किया गया है। उक्त कार्यवाही के बाद चुनाव ड्यूटी व प्रशिक्षण में लापरवाही करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
०००००००००००००