सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा।बीते एक सप्ताह से लगातार मशक्कत करने के बाद सोमवार को जिला आबकारी कार्यालय द्वारा उच्च समिति के अनुमोदन के बाद फाइनल सूची जारी कर दी। जिला सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि जिले की 77 शराब दुकानों को छोटे-छोटे 27 समूहों में बांट दिया गया। जिनमें देशी एंव विदेशी शराब एक साथ बेची जायेगी। श्री सांगर ने बताया कि वर्ष 2021-22 में दस माह के लिए जिले की दुकाने 217 करोड़ में थी। जिसमें शासन के मंशानुरुप देशी शराब 25 प्रतिशत एंव विदेशी शराब में 15 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये वर्ष 2022-23 में जिले की शराब दुकानों की कीमत 2610439254 निर्धारित की गई है। श्री सांगर ने बताया कि समूहों के विभाजन, दुकानों के परिवर्तन एंव कीमत निर्धारित करने में आबकारी उप निरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, शबनम बेगम एंव मनोज बेलवंशी के साथ ही आरक्षक अमित सिंह चौहान की अहम भूमिका रही है।
तस्करों की छाती पर खोल दी दुकानें शासन के निर्देशानुसार एसी विक्रमदीप सांगर ने साथ में खुली देशी एंव विदेशी शराब दुकानों को परिवर्तित करने के लिए सर्किल प्रभारियों से प्रस्ताव मांगे थे। सर्किल प्रभारियों ने स्थान परिवर्तन में ऐसे स्थानों का प्रस्ताव रखा जहां दुकानें न होने शराब तस्कर सक्रिय थे। सूत्र बताते हैं कि त्योथर समूह की दुकान को मंागी में खोले जाने के प्रस्ताव को जानकारी जब स्थानीय पार्षद को लगी तो वह सर्किल प्रभारी के मोबाइल की घंटी खनखना दिया। मांगी कोरांव ही नहीं मझियार, शहर के बिछिया और जय स्तंभ कबाड़ी मोहल्ले में रहने वाले शराब तस्कर अपने आकाओं के माध्यम से आबकारी विभाग पर दबाव डलवाने लगे। लेकिन उनके आकाओं का कोई प्रभाव आबकारी विभाग में नहीं पड़ा और तस्करों की छाती पर दुकानें खोले जाने की मोहर लगा दी। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि देशी मदिरा दुकान समान नाका को रतहरा, विदेशी मदिरा दुकान पीटीएस को बिछिया, देशी मदिरा दुकान घोघर को जयस्तंभ चौक, देशी मदिरा दुकान छिजवार तिराहा को बनकुइंया, विदेशी शराब दुकान बैकुंठपुर को मझियार, देशी शराब दुकान इटार को दुआरी, विदेशी शराब दुकान मनगवां को मनगवं बस्ती, विदेशी मदिरा दुकान गढ़ का पहरखा, देशी मदिरा दुकान डभौरा को पनवार, देशी मदिरा दुकान चाकघाट को मांगी कोरांव एंव देशी मदिरा दुकान त्योथर को चंद्रपुर में खोला जायेगा। जिसके लिए उच्च समिति से स्वीकृत ले ली गई है।
जिले में सबसे सस्ती कटरा तो मंहगी होगी पीटीएस समूह 77 दुकानों को 27 समूहों में बांटा गया है। जिसमें सबसे सस्ती शराब दुकान समूह कटरा की है जिसकी कीमत 25965943 एंव मंहगी शहर की पीटीएस शराब दुकान समूह 192263103 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही समान नाका समूह 171786313, झिरिया समूह 152373842, सिरमौर चौराहा समूह 147003265, ट्रांसपोर्ट नगर समूह 145409765, सेमरिया समूह 136290698, मऊगंज समूह 135598278, अमहिया समूह 133832878, मनगवां समूह 126991906, हनुमना समूह 102077334, बैकुंठपुर समूह 101006014, गुढ़ समूह 98065861, इटौरा समूह 96348597, सिरमौर समूह 92908244, गोविंदगढ़ समूह 81219940, छिजवार समूह 79322611, देवतालाब समूह 76564515, चाकघाट समूह 76118731, नईगढ़ी समूह 71553698, रायपुर कर्चुलियान समूह 69307365, मनिकवार समूह 64955814, डभौरा समूह 59830982, गढ़ समूह 57671244, बरौली समूह 41626791, त्योथर समूह 38484996 निविदा कीमत रखी गई है।
मुखौटा बदल कर मैदान में आयेंगे शराब दुकानों की फुटकर निलामी होने से कई नये चेहरे सामने आयेंगे। जिनके पीछे टीआई एंव विधायक प्रतिनिधि तक की छत्रछाया होगी। बताते चले कि रायपुर कर्चुलियान समूह का संचालन उदित शराब कंपनी ने विधायक प्रतिनिधि को दे रखा था। जो राजनैतिक धौंस से पुलिस से लेकर तस्करों तक हावी रहा। उसके मुंह अब शराब का पानी लग चुका है। सूत्र बताते है कि छतरपुर जिले में पदस्थ एक टीआई भी मुखौटा बदल कर निविदा में भाग ले रहे है जिनका चेहरा पूर्व शराब ठेकेदार के रुप में देखा जा चुका है। हाल ही में आबकारी विभाग ने टीआई संरक्षित दुकान की अवैध शराब पकड़ कर खुलासा किया था। सूत्र बताते है कि फुटकर शराब दुकानों की नीलामी में उदित इंफ्रा शराब कंपनी भी भाग लेगी। फर्क सिर्फ इतना होगा कि जैसे शराब दुकान लेने के पहले ही सफेदपोश नेता ने कंपनी के डायरेक्टर बदल दिया था उसी प्रकार अब कंपनी का नाम तो नहीं रहेगा लेकिन लाईसेंस गुर्गे के नाम लेकर शराब दुकान की बागडोर सफेदपोश नेता के हाथों में होगी। 000000000000000000