सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। अमाहिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शराबखोर शिक्षक को धर दबोचा, पुलिस को देख शिक्षक सहित अन्य शराबखोरो में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। शराबखोर शिक्षक के पत्नी के नाम से ही एसजीएमएच अस्पताल पार्किंग का ठेका भी होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षक सुरेश द्विवेदी द्वारा अवैध कब्जा कर एक गुमटी बनाई गई थी जहा उसके द्वारा रोजाना ही शराब खोरी की जाती थी, शिक्षक सहित उसके साथी यहां बैठ कर शराब पीते थे और हंगामा करते थे, जिसकी जानकारी अमाहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को दी गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और गुरुवार की देर रात कार्यवाही करते हुए शराबखोर शिक्षक को पकड़ लिया है। मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
शिक्षक के खिलाफ हो चुकी है कई शिकायते
जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी शिक्षक सुरेश द्विवेदी के खिलाफ शिकायते हो चुकी है। उन पर शासकीय शिक्षक होते हुए भी ठेकेदारी करने के आरोप लगे थे, वही चर्चाओ में यह भी कहा जाता था कि शिक्षक कभी स्कूल नही जाते और हस्ताक्षर कर वेतन ले लेते हैं। सुरेश द्विवेदी पर नगर निगम सहित अन्य पार्किंग ठेके लेने की चर्चाएं होती रही हैं। साई मंदिर पार्किंग का ठेका भी अपनी पत्नी के नाम लेने की चर्चा रही। चर्चा के अनुसार राजनैतिक पकड़ के चलते उस पर कार्यवाही नही हुई।
अवैध वशूली पर निरस्त हुआ ठेका
बता दें कि शिक्षक सुरेश द्विवेदी के पत्नी के नाम बनी फर्म के पास ही एसजीएमएच की पार्किंग का ठेका है, इस ठेके को अवैध वशूली की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने निरस्त कर दिया था, जिसके बाद मामला न्यायालय में चला गया और निरस्त होने के बाद भी वही फर्म वशूली कर रही है। सूत्रों की माने तो सुरेश द्विवेदी शराब पीकर ही अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहा था जिसके बाद अमहिया पुलिस ने उसे धर दबोचा।0000000
Attachments area