रीवा। सिरमौर के माड़ौ गांव में उल्टी-दस्त के कहर के बाद अब हनुमना में डायरिया ने हड़कंप मचा दिया है। एक ही गांव में डायरिया से पीडि़त 13 मरीज एक साथ मिले हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई, तत्काल जिला सहित विकासखंड स्तर की टीमों को भेजा गया। मानीटरिंग के बाद मरीजों को सीएचसी हनुमना में भर्ती किया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल माना जा रहा है कि यह बीमारी दूषित पानी की वजह से फैली है। जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हनुमना विकासखंड के ग्राम बीरादेई में एक साथ डायरिया से पीडि़त 13 मरीज मिले हैं। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को मानीटरिंग के दौरान पता चला कि गांव में कुछ मरीज उल्टी-दस्त से पीडि़त हैं। जब टीम पहुंची तो वहां एक साथ 13 मरीज मिले। जिसकी सूचना जिला स्तर पर दी गई और तत्काल टीमों को रवाना किया गया। बता दें कि ठीक दो दिन पहले उल्टी दस्त से ही 22 वर्षीय युवती की मौत सिरमौर के माड़ौ गांव में हुई थी, जहां जांच में 11 मरीज भी मिले थे। वहीं अब हनुमना में एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
ग्राम बीरादेई में 2 वर्षीय मासूम विपिन सिंह गोंड, 4 वर्षीय पुशवा सिंह गोंड, शिवकुमारी सिंह गोंड 8 वर्ष, मंजली सिंह गोंड 21 वर्ष, बेलीकाली सिंह गोंड 17 वर्ष, राजकुमारी सिंह गोंड 20 वर्ष, श्यामलाल सिंह गोंड 50 वर्ष, दुर्गावती सिंह गोंड 50 वर्ष, ब्रजलाल सिंह गोंड 40 वर्ष, सीताकली सिंह गोंड 45, फूलकली सिंह 35 वर्ष सहित 60 वर्षीय वृद्धा राजकुमारी सिंह गोंड उल्टी दस्त से पीडि़त मिले हैं। इनमें से कइयों का इलाज सीएचसी हनुमना व कुछ का घर में किया जा रहा है।
हनुमना में एक साथ मिले मरीजों के बाद जिला स्तर की टीम जिसमें डॉ. प्रदीप शुक्ला, डीएचओ-1 डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. डीके वर्मा शामिल हैं सहित विकासखंड स्तर की टीम जांच करने पहुंची। उनके द्वारा पानी व मल के सेेंपल लिए गए हंै। माना जा रहा है डायरिया के फैलने की वजह दूषित पानी है। हालांकि सेंपल रिपोर्ट आज आएगी, जिसके बाद ही आगे कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
हनुमना के बीरादेई गांव में मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य दल तैनात कर दिया गया है, जो लगातार वहां रहकर मानीटरिंग करेगा। इसमें डॉ. अखिलेश शुक्ला, मीना मिश्रा बीईई, उदयभान सिंह सेक्टर सुपरवाइजर, जेपी त्रिपाठी, सुशीला सेन, हेमलता मरावी, वंदना सोयाम, मंजू सिंह, रजौआ साकेत, उर्मिला सिंह को तैनात किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सख्त निर्देश हैं कि किसी प्रकार की लापरवाही होने पर व अनुपस्थित रहने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
हनुमना के बीरादेई गांव में 13 मरीज उल्टी-दस्त (डायरिया) से पीडि़त मिले हैं। मरीजों को सीएचसी हनुमना में उपचार दिया जा रहा है। दूषित पानी की वजह से बीमारी फैली है। सेंपल लिए गए हैं। मानीटरिंग के लिए दल तैनात कर दिया गया है।
डॉ. एनएन मिश्रा, सीएमएचओ रीवा
०००००००००००००००००००००