रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला, सीनियर) के अंतर्गत स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान मे सीधी एवं कंबाईड डिस्ट्रिक ( सिंगरौली व सतना जिलों के खिलाडिय़ों को मिलाकर बनी टीम ) के बीच खेला गया मैच रिकार्डो से भरा रहा जिसमे कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधी को 306 रनों के रिकार्ड अंतर से पराजित कर दिया। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टंडन के द्वारा बताया गया कि इस मैच मे टास कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने जीता व पहले
बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इशिका सिंह एवं दिव्या मिश्रा ने पारी का आगाज किया व
शुरूआत से ही सीधी के गेंदबाजों पर कहर बन कर टूट पड़ी इन दोनो ने पहले विकेट के
लिये 183 रनों की विशाल साझेदारी कर अपनी टीम को एक शानदार शुरूआत दी। जिसका फायदा आने वाले अगले हर बल्लेबाज ने उठाया जिसके कारण कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम
निर्धारित 45 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 382 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने मे सफल
रही जो महिला क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ा स्कोर है।
इशिता सिंह ने 95 गेंदों पर 23
चौकों की मदद से 150 रन की नाबाद पारी खेली वो इसी स्कोर पर रिटायर हो गई। इशिता के अतिरिक्त दिव्या मिश्रा ने 69 रन, सारिका सिंह ने 49 रन , रचना यादव ने 39 रन एवं अनिका त्रिपाठी ने 22 रनों की पारियॉ खेली। सीधी का कोई गेंदबाज प्रभावशाली नही रहा तथ सभी ने अपनी गेंदों पर पर्याप्त रन दिये। ज्योति सिंह ने 2 एवं प्राची सिंह व सरस्वती गुप्ता ने 1-ं1 विकेट लिया। जीत के लिये मिले 383 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने सीधी की टीम ने अपनी पारी
शुुरू की पर गेंदबाजों की तरह बल्लेबाज भी असहाय नजर आये व उनकी पूरी टीम 23वें
ओवर मे ही मात्र 76 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमें प्राची सिंह ने सर्वाधिक 16 रन बनाये
जबकि ज्योति सिंह ने 10 रन बनाये। यहॉ यह बात उल्लेखनीय है कि सीधी की पारी मे कुल 6
बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए ं। कंबाइंड डिस्ट्रिक की ओर से अनिका त्रिपाठी ने नपी-ंतुली गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट लिये उनके अलावा अंशिका पाण्डेय एवं दिव्या सोनी ने भी 2-ंउचय2 विकेट लिये। इस तरह एकतरफा मुकाबले मे कंबाइंड डिस्ट्रिक की टीम ने 306 रनो से जीत दर्ज की। इस मैच में धीरेंद्र शुक्ला एवं रोहित सिंह अंपायर रहे एवं विकास सिंह स्कोरर रहे। आज होने वाले तीसरे और अंतिम लीग मैच में मेजबान रीवा एवं सीधी जिले की टीमों के बीच मैच होगा। सीधी की टीम के आज के प्रदर्शन को देखते हुये रीवा की जीत को निश्चित माना जा सकता है और यदि अंतिम मैच मे रीवा की टीम जीतती है तो वह अपने दोनो मैच जीतकर विजेता का खिताब जीत सकती है। आज खेले जाने वाले मैच में धीरेंद्र शुक्ला एवं रोहित सिंह अंपायर होंगे जबकि स्कोरर का दायित्व विकास सिंह के द्वारा निभाया जावेगा। आयोजक आरडीसीए के द्वारा नगर के खेल प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मैदान पहुॅचकर मैचों का आनंद उठाने एवं महिला खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।
००००००००००००००