सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर की जनता
की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करते हुए लगातार निर्माण कार्यो के लिए टेंडर व
उनके भूमिपूजन कर कार्यो को शुरु कराया जा रहा है। गुरुवार को महापौर अजय
मिश्रा बाबा ने शहर में 167.98 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
किया। जिसमें उनके द्वारा सबसे बहुप्रतिपिक्षित सड़क उप्पल मोटर्स से जनता
कॉलेज तक की मरम्मत का कार्य जिसे सीवरेज कंपनी केके स्पन द्वारा खोद दिया
गया था उसकी डामरीकरण का भूमिपूजन किया गया। जिसकी लागत 63.27 लाख रुपए है
उसका भूमिपूजन किया गया। निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए महापौर ने कहा
कि भाजपा शासन काल में आई केके स्पन कंपनी ने शहर की प्रमुख सड़को को
खोदकर उसे तबाह कर दिया, तब भी उन्होंने कंपनी का विरोध किया लेकिन स्थानीय
विधायक राजेन्द्र शुक्ला के मेहरबानी से कपनी काम करती रही और करोड़ो की
सड़को की दुर्दशा करती रही। जिसकी भरपाई अब शहर की जनता के रुपयो से हो रहा
है। जब वह चुनाव के पूर्व यहां आए तो एक बुजुर्ग मां ने हाथ पकड़कर कहा कि
बेटा इस सड़क का मरम्मत कार्य करा देना, आए दिन यहां बच्चे, बड़े व
बुजुर्ग गिरते हैं व चोटिल होते हैं। बरसात के दिनों में हम घरो में कैद हो
जाते हैं। महापौर ने कहा कि जब वह चुनाव जीतकर आए तो उस मां की बात उन्हें
याद थी और उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जिसमें
उन्होंने बताया कि इस सड़क पर डामरीकरड़ करना उचित होगा। जिसके बाद तत्काल
टेंडर कराया गया और सभी औपचारिकता पूरी करते हुए इसका आज भूमिपूजन किया
गया। इस सड़क के निर्माण से वार्ड क्रमांक 10,13 व 14 सहित इस लिंक सड़क का
उपयोग करने वाले हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और यही उनका लक्ष्य है।
जनता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम का बजट भी
जनता के हवाले कर दिया गया है, जहां जनता कहेगी वहीं रुपए नगर निगम खर्च
करेगा न कि किसी विधायक व नेता के इशारे पर होगा जैसा कि अब तक भाजपा शासन
काल में चला आता रहा है। चेहरा देखकर निर्माण कार्य किए जाते थे, उन्होंने
कहा कि जनता द्वारा हटाए गए भाजपा के महापौर व कांग्रेस के महापौर द्वारा
किए गए वादों को पूरा होता देख ही भाजपाईयों में छटपटाहट है और वह अब
भड़भड़ाहट में वह काम भी कर रहे हैं जिसको वह जानते है कि यह जनता को भी
पसंद नहीं आएगा। भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण चतुर्वेदी, पार्षद रवि
तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करते हुए लगातार निर्माण कार्यो के लिए टेंडर व
उनके भूमिपूजन कर कार्यो को शुरु कराया जा रहा है। गुरुवार को महापौर अजय
मिश्रा बाबा ने शहर में 167.98 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
किया। जिसमें उनके द्वारा सबसे बहुप्रतिपिक्षित सड़क उप्पल मोटर्स से जनता
कॉलेज तक की मरम्मत का कार्य जिसे सीवरेज कंपनी केके स्पन द्वारा खोद दिया
गया था उसकी डामरीकरण का भूमिपूजन किया गया। जिसकी लागत 63.27 लाख रुपए है
उसका भूमिपूजन किया गया। निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए महापौर ने कहा
कि भाजपा शासन काल में आई केके स्पन कंपनी ने शहर की प्रमुख सड़को को
खोदकर उसे तबाह कर दिया, तब भी उन्होंने कंपनी का विरोध किया लेकिन स्थानीय
विधायक राजेन्द्र शुक्ला के मेहरबानी से कपनी काम करती रही और करोड़ो की
सड़को की दुर्दशा करती रही। जिसकी भरपाई अब शहर की जनता के रुपयो से हो रहा
है। जब वह चुनाव के पूर्व यहां आए तो एक बुजुर्ग मां ने हाथ पकड़कर कहा कि
बेटा इस सड़क का मरम्मत कार्य करा देना, आए दिन यहां बच्चे, बड़े व
बुजुर्ग गिरते हैं व चोटिल होते हैं। बरसात के दिनों में हम घरो में कैद हो
जाते हैं। महापौर ने कहा कि जब वह चुनाव जीतकर आए तो उस मां की बात उन्हें
याद थी और उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जिसमें
उन्होंने बताया कि इस सड़क पर डामरीकरड़ करना उचित होगा। जिसके बाद तत्काल
टेंडर कराया गया और सभी औपचारिकता पूरी करते हुए इसका आज भूमिपूजन किया
गया। इस सड़क के निर्माण से वार्ड क्रमांक 10,13 व 14 सहित इस लिंक सड़क का
उपयोग करने वाले हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और यही उनका लक्ष्य है।
जनता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम का बजट भी
जनता के हवाले कर दिया गया है, जहां जनता कहेगी वहीं रुपए नगर निगम खर्च
करेगा न कि किसी विधायक व नेता के इशारे पर होगा जैसा कि अब तक भाजपा शासन
काल में चला आता रहा है। चेहरा देखकर निर्माण कार्य किए जाते थे, उन्होंने
कहा कि जनता द्वारा हटाए गए भाजपा के महापौर व कांग्रेस के महापौर द्वारा
किए गए वादों को पूरा होता देख ही भाजपाईयों में छटपटाहट है और वह अब
भड़भड़ाहट में वह काम भी कर रहे हैं जिसको वह जानते है कि यह जनता को भी
पसंद नहीं आएगा। भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण चतुर्वेदी, पार्षद रवि
तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
——–
शिव मंदिर में बनेगी बाउंड्रीबाल
इसी
क्रम में महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा वार्ड क्रमांक 10 श्रीयुत नगर में
मंगलम पार्क के शिवम मंदिर में बाउंड्रीबाल का भूमिपूजन भी किया। जिसमें
करीब 14.85 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीबाल की निर्माण किया जाएगा।
स्थानीय लोगो द्वारा मंदिर में बाउंड्रीबाल के निर्माण व पार्क को सुरक्षित
करने की मांग महापौर से की गई थी और उन्होंने निर्माण का आश्वासन दिया था
जिसे गुरुवार को उनके द्वारा पूरा भी किया गया।
क्रम में महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा वार्ड क्रमांक 10 श्रीयुत नगर में
मंगलम पार्क के शिवम मंदिर में बाउंड्रीबाल का भूमिपूजन भी किया। जिसमें
करीब 14.85 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीबाल की निर्माण किया जाएगा।
स्थानीय लोगो द्वारा मंदिर में बाउंड्रीबाल के निर्माण व पार्क को सुरक्षित
करने की मांग महापौर से की गई थी और उन्होंने निर्माण का आश्वासन दिया था
जिसे गुरुवार को उनके द्वारा पूरा भी किया गया।
——–
इन कार्यो का भी भूमिपूजन
गुरुवार
को महापौर अजय मिश्रा बाबा ने इसके अलावा भी वार्ड क्रमांक 10 में 35.53
लाख की लागत से डामरीकरण रीवा-सिरमौर मेन रोड में बलवंत पांडेय व श्रीजी
कलोनी गेट तक के निर्माण, शारदा ठीहा चैराहा से शिव नगर में सीवरेज कंपनी
द्वारा खोदी गई सड़को के डामरीकरण का कार्य जो कि 31.96 लाख में होगा।
वार्ड क्रमांक 12 में एनएच-7 से बजरंग नगर होते हुए जनपद कार्यालय के पास
रीवा-सिरमौर मार्ग में सीवरेज से खोदी गई कंक्रीट सड़क पर डामरीकृत का
कार्य कराया जाएगा। जिसकी लागत 22.37 लाख से होगा। आपको बता दें कि कुल
167.98 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन महापौर द्वारा किया गया। जिसमें
बाउंड्रीबाल के अलावा अन्य राशि सीवरेज कंपनी द्वारा खोदी गई सड़को के
मरम्मत पर खर्च की जाएगी।
को महापौर अजय मिश्रा बाबा ने इसके अलावा भी वार्ड क्रमांक 10 में 35.53
लाख की लागत से डामरीकरण रीवा-सिरमौर मेन रोड में बलवंत पांडेय व श्रीजी
कलोनी गेट तक के निर्माण, शारदा ठीहा चैराहा से शिव नगर में सीवरेज कंपनी
द्वारा खोदी गई सड़को के डामरीकरण का कार्य जो कि 31.96 लाख में होगा।
वार्ड क्रमांक 12 में एनएच-7 से बजरंग नगर होते हुए जनपद कार्यालय के पास
रीवा-सिरमौर मार्ग में सीवरेज से खोदी गई कंक्रीट सड़क पर डामरीकृत का
कार्य कराया जाएगा। जिसकी लागत 22.37 लाख से होगा। आपको बता दें कि कुल
167.98 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन महापौर द्वारा किया गया। जिसमें
बाउंड्रीबाल के अलावा अन्य राशि सीवरेज कंपनी द्वारा खोदी गई सड़को के
मरम्मत पर खर्च की जाएगी।
०००००००००००००