रीवा। शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में वेदांती महाराज के नाती कहे जाने वाले महंत सीताराम महाराज ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद जिले भर में हड़कंप मचा दिया है ! सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम के चंद घण्टो पहले हुई इस बड़ी बारदात ने प्रसासन सहित पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। वही महंत द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि जो पुलिस महंत को सुरक्षा देती थी वह कैसे महंत की काली करतूत को देख पाती लेकिन महंत की हकीकत सामने आने के बाद अब पुलिस महंत की तलाश में जुटी हुई है। अपने आप को योगी बताने वाला महंत रीवा में कई दफा आ चुका है, ऐसा खुलासा महंत द्वारा अपने फ़ेसबुक में की गई पोस्ट से हो रहा है। जिसमे अपने आप को समाज सेवी कहने वाले और समाजसेवी का चोला पहनने वाले भी महंत की खातिर दारी करते नजर आ रहे हैं। जिससे साफ है कि इस बड़ी बारदात को अंजाम देने वाले महंत की पकड़ रीवा में काफी मजबूत थी। उसको घूमने के दौरान मिली पुलिस सुरक्षा, सत्ताधारी कुछ नेताओं के मिलने सहित समाजसेवी का चोला ओढ़े फिरने वाले कई लोंग इन फेसबुक पोस्ट में दिख रहे हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
एसपी से मिलना जरूर
बता दें कि महंत सीताराम महाराज की कुछ हाल की ही पोस्ट फेसबुक में देखी जाए तो वह बीते 20 फरवरी और 19 मार्च को भी रीवा आया था। इस दोनो दौरों में वह एसपी नवनीत भसीन से मिला और बड़े ही मिलनसार अंदाज में एसपी का सम्मान भी करता नजर आ रहा है। जिससे साफ है कि उसके द्वारा अपना भृमजल पुलिस पर भी फैलाया हुआ था। वही एसपी के अलावा भी कई पुलिस कर्मी महंत के साथ दिख रहे हैं इन फोटोज को देखकर यह कहना गलत नही होगा कि महंत को किसी वीआईपी से कम दर्जा रीवा में दिया जा रहा था और शायद यही वजह है कि महंत ने रीवा के सबसे ज्यादा सुरक्षित क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया।
आदतन अपराधी है किशोरी को बुलाने वाला
बता दें कि अभी तक सामने आए मामले में जिस विनोद पांडेय नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है कि उसके द्वारा ही किशोरी को बुलाया गया था, वह जिले का आदतन अपराधी है जिसे हाल में ही जेल से छुटा है। बड़ा सवाल यह है कि आदतन अपराधी राजनिवास तक पहुंचा कैसे और उसके नाम रूम नंबर 4 बुक कैसे हुआ। पुलिस सुरक्षा महंत को दी जा रही थी लेकिन एक आदतन अपराधी महंत के साथ था ऐसे में भी पुलिस क्यों कुछ नही समझ सकी और किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। हालांकि मामला सामने आने के बाद मामले की जांच पुलिस सभी तथ्यों पर कर रही है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।
महंत की पहुंच बड़ी लंबी!
बता दें कि महंत सीताराम के फेसबुक पोस्ट से यह कहना गलत नही होगा कि महंत की पहुंच बड़ी लम्बी है, वह कई सत्ताधारी नेताओ का करीबी है। महंत ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय सहित अन्य भाजपा के नेताओ के साथ फोटो वायरल है। इतना ही नही महंत को रीवा आने पर चिरहुला हनुमार मंदिर जैसे मंदिर में अंदर प्रवेश कर दर्शन की अनुमति मिल रही है जो फोटोज में साफ देखा जा सकता है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर महंत ने कैसे इस वारदात को इस स्थान पर इतनी आसानी ने अंजाम दे दिया।