सतना. रेलवे ने सतना-रीवा के यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। विंध्य को सीधे सूरत से जोड़ने वाली रीवा-उधना-रीवा वीकली स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को रेलवे ने नवंबर तक बढ़ा दिया है। यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन और ठहराव, समय-सारिणी के अनुसार रहेगी। बताया गया कि ट्रेन 09045 हर शुक्रवार को उधना से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 30 सितम्बर तक बढ़ाया गया था इसे अब आगे विस्तारित करते हुए 25 नवम्बर तक किया गया है। इस ट्रेन में 7 अक्टूबर 4 अतिरिक्त शयनयान श्रेणी के कोच लगेंगे। इसी तरह ट्रेन 09046 हर शनिवार को रीवा से उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 1 अक्टूबर तक बढ़ाया गया था इसे अब आगे विस्तारित करते हुए 26 नवम्बर तक किया गया है। इस ट्रेन में 8 अक्टूबर से 4 अतिरिक्त शयनयान श्रेणी के कोच लगेंगे। बताया गया कि आगामी त्योहारी सीजन में रीवा-सूरत के बीच टिकटों की डिमांड डबल हो गई है। सतना-रीवा के अधिकांश व्यापारियों को भी इस ट्रेन से फायदा मिलता है। अप-डाउन की दोनों ट्रेन अब एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोचों के साथ चलने लगेंगी।