सीधी। विंध्य क्षेत्र की बेटियां विंध्य का नाम देश भर में रोशन कर रही हैं, एक के बाद एक उपलब्धि विंध्य की बेटियों को मिल रही है और पूरे देश भर में विंध्य का परचम लहरा रहा है। विंध्य की राजधानी रही रीवा की बेटी ने जहां मायानगरी में इंट्री कर विंध्य का मान बढ़ाया वहीं सीधी की बेटी मान्या पांडेय ने लोक कलाकार के रूप में देश भर में अपनी पहचान बनाकर ङ्क्षवंध्य की धरती को गौरवांवित किया है। बेटियों को मिल रही लगातार इस प्रकार की सफलता से समूचे विंध्य में खुशी की लहर है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह मिली उपलब्धि…
जानकारी के मुताबिक देश भर के संगीत व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट गरीब प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का का अवसर प्रदान करने वाली झारखंड बिहार की संस्था नेशनल आर्टिस्ट यूनियन ने विंध्य की बेटी व देश की सबसे छोटी लोक कलाकार मान्या पांडेय को अपनी संस्था का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। अब मान्या देश भर में कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। संस्थापक दीपक कुमार ने बताया कि हमारी संस्था देश भर के गरीब और कमजोर लोक कलाकारों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करती है। ऐसे कलाकारो को आर्थिक मदद के साथ-साथ उनको बेहतर प्रशिक्षकों से कल और संस्कृति का प्रशिक्षण दिलाती है। इससे देहात की प्रतिभाओं को भी आगे बढऩे का अवसर मिलता है।
5 वर्ष की उम्र में हासिल की उपलब्धि
बता दें कि मान्या पांडेय ने यह उपलब्धि मात्र पांच वर्ष की आयु में ही हाशिल की है। संस्कृत मंत्रालय बाल कलाकार मान्या पांडेय को देश की सबसे छोटी लोक गायिका घोषित कर चुका है।इसके साथ ही उन्हें दिल्ली सहित देश भर में संस्कृत मंत्रालय के भारत सरकार व मप्र सरकार द्वारा शासकीय कायक्रमों के भी आमंत्रित किया जा चुका है।
०००००००००००००००००