रीवा। पार्किंग व बाजार बैठकी ठेकेदार की लगातार आ रही शिकायत पर महापौर अजय मिश्रा बाबा ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि पार्किंग व बाजार बैठकी व्यवस्था जनता के हित के लिए है न कि उनको परेशान करने के लिए। इसलिए कोई भी पार्किंग ठेकेदार जनता से अभद्रता नहीं करेगा और न ही अवैध वसूली की जाएगी। यदि इस प्रकार की कोई भी शिकायत उन तक पहुंचती है तो ठेके निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजार बैठकी ठेकेदार की शिकायतें लगातार आ रही हैं। ठेकेदारों के कर्मचारी डे्रस व नेमप्लेट में नहीं होते। अधिकारी तत्काल व्यवस्था बनवाएं कि सभी कर्मचारी डे्रस व नेमप्लेट में हों। इतना ही नहीं पार्किंग व बाजार बैठकी के लिए निर्धारित राशि का बोर्ड भी चस्पा करें। रात्रि 8 बजे के बाद वसूली न करें। ठेकेदार किश्त की राशि समय पर जमा करें। राजस्व निरीक्षक अपने जोन अंतर्गत पार्किंग वसूली की निगरानी रखेंगे।
टैक्स देने वाले होंगे सम्मानित
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि निगम के कई ऐसे करदाता हैं जो हर वर्ष समय पर टैक्स जमा करते हैं, ऐसे करदाताओं को सम्मानित किया जाए। उनके सम्मान के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जानकारी दी जाए, इससे अन्य करदाता भी टैक्स समय पर जमा करने में आगे आएंगे। दुकान/प्लाट/भवन आदि अचल सम्पत्तियां जो रिक्त हैं उनके मूल्यांकन का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाये, जिससे निगम को आय प्राप्त हो। जो प्रकरण कार्यवाही हेतु लंबित हंै उनका शीघ्र निराकरण कराया जाये।
सेवा प्रभार की वसूली करें
महापौर ने कहा कि शासकीय भवनों पर अधिरोपित सेवा प्रभार शुल्क संबंधित विभागों से प्राप्ति हेतु राजस्व निरीक्षक द्वारा निरंतर संपर्क किया जाय। उपरोक्त के पश्चात् दिए गये निर्देषों पर कार्यवाही करने के निर्देष के साथ बैठक समाप्त की गई। बैठक में एमआईसी प्रभारी सदस्य डॉ. रमा दुबे, एमएस सिद्दीकी निगम सचिव/प्रभारी राजस्व, रावेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक जोन क्र.1, यज्ञनारायण सोहगौरा प्र.राजस्व निरीक्षक जोन क्र.2, नीलेश चतुर्वेदी राजस्व निरीक्षक जोन क्र.3, राजेष सिंह राजस्व निरीक्षक जोन क्र.4, वीरेन्द्र सिंह सहा.ग्रेड-2, अरविन्द पाण्डेय एवं विनय मिश्रा सहा.ग्रेड-3 उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००००