रीवा। जिले सहित कई राज्यो में खेल गुरु के नाम से जाने वाले अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय के शारीरक शिक्षा विभाग के संस्थापक स्व.प्रो.पीके पचौरी की मंगलवार को 7वीं पुण्यतिथि रही। रीवा जिले में खेल का कद बढ़ाने वाले व रीवा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने वाले प्रो.पचौरी को जिले भर के लोंगो ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा विभिन्न आयोजन भी किये गए। इसी कड़ी में एक आयोजन विवि स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल उत्थान परिसद द्वारा किया गया। जिसमें प्रो पचौरी को याद किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रो में अच्छा कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। इसमें खेल सहित शिक्षा, समाजसेवा सहित पत्रकारिता व विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह रहे, अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी द्वारा की गई। कार्यक्रम की सुरुआत में मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी जनों द्वारा प्रो पचौरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रो पचौरी के सुपुत्र डॉ पवन कुमार पचौरी ने सभी उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
प्रो पचौरी को याद कर मुख्य अतिथि गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने उनके साथ बिताए हुए दिनों को याद किया व उनके द्वारा खेल जगत के लिए दिए गए विशेष योगदान की जानकारी दी, एवं बताया कि जब खेल का स्तर जिले में काफी नीचा था तब प्रो पचौरी ने रीवा में खेल की नींव रख खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया, उन्होंने विवि को स्टेडियम किस प्रयास और किस परिस्थिति में मिला विस्तृत जानकारी दी, कहा कि खेल भावना से खिलाड़ी आगे बढ़ सकता है, इस संबंध में भी उन्होंने अपने खेल जीवन से जुड़े कुछ किस्से सुनाते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने प्रेरित किया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी ने भी प्रो पचौरी के समर्पण को उपस्थित जनो के सामने रखा। इसके बाद कार्यक्रम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम के लिए सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राहुल शर्मा ने किया। एवं आभार संभागीय अध्यक्ष डॉ संजीव मिश्र ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर मोहनलाल शर्मा, डॉ विनोद तिवारी, डॉ गायत्री शुक्ला, रुकमणी द्विवेदी, डॉ भरत विश्वकर्मा, डॉ महेंद्र गिरी, डॉ रजनीश करवरिया, विजय सिंह, स्वादीप सिंह, संजीव पांडेय, विपिन वर्मा सैकड़ो की तदात में रीवा सहित अन्य राज्यो से आये खिलाड़ी, खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 30 साल बाद जीती कब्बडी टीम–
कार्यक्रम में रीवा जिले को विशेष उपलब्धि देने वाली सब जूनियर गर्ल्स टीम को भी सम्मानित किया गया। बताया गया कि इस टीम ने 30 वर्ष बाद फाइनल में जीत हाशिल की है। टीम के 12 खिलाड़ियों सहित कोच नीरज पटेल व मैनेजर मिथलेश सिंह को सम्मानित किया गया। गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को सुभकामनाये देते हुए उन्हें आगे बढ़ने की बाद कही।
अंतररास्ट्रीय खिलाड़ी नुजहत परवीन/
राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा मिश्रा
गोविंदगढ़ कॉलेज प्राचार्य डॉ भारतेंदु मिश्रा
लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉ योगेंद्र तिवारी
दैनिक जागरण रिपोर्टर अजीत मिश्रा
दैनिक भास्कर रिपोर्टर सुरेंद्र पाठक
दैनिक जागरण रिपोर्टर प्रतीक तिवारी
समाजसेविका श्लेषा शुक्ला
राष्ट्रीय खिलाड़ी शकील खान
विप्र एक्सप्रेस संपादक शशिकांत मिश्र