सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। विन्ध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित संभूनाथ शुक्ला के भतीजे वरिष्ठ पत्रकार व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित चंद्रकांत शुक्ला का लम्बी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से समूचे विन्ध्य क्षेत्र सहित प्रदेश भर में शोक की लहर है। बताया गया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने शहर स्थित अपने आवास में रविवार को अंतिम सांसे ली। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ शहर के बंदरिया मुक्ति धाम में किया गया। जहां प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि वह छोटी सी उम्र से ही देश के आजादी के आंदोलन में सक्रिय रहे, छोटी सी उम्र में उनको जेल भी जाना पड़ा। छात्रों के साथ तिरंगा लहराते हुए वह लड़ाइयों में आगे रहे। पत्रकारिता के पितामह पंडित चंद्रकांत शुक्ला को 19 सितंबर 2021को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के हाथों उन्हे विंध्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया था।
बता दें कि चंद्रकांत शुक्ला समाजिक कार्यो में हमेसा आगे, जनहित को लेकर हुए आंदोलनों में हमेसा आगे रहे। बता दे कि उन्होंने रीवा में भास्कर अखबार के स्वामित्व को लेके बड़ी लड़ाई भी लड़ी, वह समय था जब उन्होंने रीवा में सबसे पहले भास्कर अखबार निकाला लेकिन कुछ दिन बाद ही दैनिक भास्कर बाजार में आ पहुंचा। इस नाम को लेकर वह कोर्ट पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी।