सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले की राजनीति अब प्रदेश सहित देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक तरफ दो सत्ताधारी नेताओ के बीच मे ही बर्चश्व कि जंग जारी है वही कांग्रेस सरकार के जमाने मे अपना बर्चश्व दिखाने वाले और सत्ताधारी कुछ चुनिंदा नेताओ का विरोध करने वालो पर भी राजनीति भारी पड़ रही है। बता दें कि एक मामले ने हड़कम्प मचा दिया है, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के निधन के बाद उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है वह भी उस स्थिति में जब कांग्रेस नेता के निधन को अभी एक माह ही हुए हैं। हालांकि यह कार्यवाही सुरक्षा अधिनियम के उलांघन को लेके की गई है लेकिन इसे राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है। एफआईआर शहर के अमाहिया थाना क्षेत्र में कई गई है। आरोप है कि कांग्रेस नेता के पुत्र ने पसारा अधिनियम यानी सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करते हुये गार्डो को वर्दी पहनाकर सुरक्षा में तैनात किया था।
क्या है मामला
बता दें कि यह एफआईआर जॉन टावर के संचालक रहे व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे स्व रज्जी जॉन के बेटे शेरोन जॉन पर की गई है। शेरोन जॉन के विरूद्ध धारा 419 सहित सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। इस संबंध में अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि शेरोन जॉन के द्वारा सुरक्षा अधिनियम जो कि सिक्योरिटी लगाने के लिए बनाया गया है उसका उल्लंघन किया है और खुद से ही अपने शेरोन रेसोडेंसी नाम से कुछ लोगों को वर्दी पहनाकर सुरक्षा गार्ड में तैनात कर लिया और नियमो का पालन नही किया गया। सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर शेरोन जॉन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि बताया जाता है नोटिस भी भेजी गई थी लेकिन जबाब संतोषजनक नही होने पर मामला दर्ज किया गया।
राजीनीति की चर्चा
वही मामले को राजीनीति से भी जोड़ा जा रहा है, कहा जा रहा है कि जब कांग्रेस नेता जीवित थे तो उनके कॉम्प्लेक्स को लेके नोटिस जारी किए गए थे और उनके निधन के बाद बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। इसे कांग्रेसी राजनैतिक दबाब बता रहे हैं। हालांकि सच्चाई क्या है यह तो आगे की कार्यवाही से ही सामने आएगा।लेकिन कार्यवाही को लेके कांग्रेसियो में आक्रोश दिखने लगा है।
Attachments area
|
|