सतना/रीवा। रीवा संभाग भर के मेडिकल दुकानों की निगरानी व लाइसेंस देने की जिम्मेदारी लेकर ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी लापता हो गए हैं, उनकी कोई खोज-खबर ही नहीं है, इतना ही नहीं उनका फोन भी नहीं लग रहा है और लगता है तो उठता नहीं है। हालांकि इसको लेकर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले परेशन हितग्राहियों ने अनोखा विरोध सतना में किया है। हालात तो सभी जिलो में यही हैं वह जिले में आते ही नहीं लेकिन सतना के लोगो ने इसका विरोध किया है। गुमशुदगी और तलाश के पोस्टर चस्पा हुए हैं। रीवा संभाग में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी की तलाश के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। सतना में मेडिकल स्टोर्स चलाने के लिए लाइसेंस मांगने वालों ने यहां पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी की तलाश के पोस्टर चिपका दिए हैं। ये पोस्टर, अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस, कलेक्ट्रेट समेत अन्य तमाम सार्वजनिक स्थलों व मेडिकल स्टोर्स के बाहर चस्पा किये गए हैं। दरअसल पिछले दो महीने से ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी का कुछ अता पता नहीं है। इनके लापता होने के कारण मेडिकल स्टोर के नए लाइसेंस और नवीनीकरण के काम पेंडिंग पड़े हैं। आवेदक ड्रग इंस्पेक्टर को फोन लगा कर भी थक-हार चुके हैं। न तो इनका फोन उठ रहा और न ही दो महीने से कहीं इनके दर्शन किसी को हुए। ऐसे में मजबूर हो कर आवेदकों को ड्रग इंस्पेक्टर की तलाश के पोस्टर चस्पा कराने पड़े हैं। बताया जाता है कि ड्रग लाइसेंस के लगभग 122 आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं। बता दें कि यह हाल सतना ही नहीं रीवा सहित सीधी व सिंगरौली का है, पहले सतना में प्रियंका चतुर्वेदी बतौर ड्रग इंस्पेक्टर पदस्थ थी लेकिन वह मातृत्व अवकाश में है, जिसके चलते इनको प्रभार दिया गया है।