सतना। जिले में लव जिहाद के मामलो में बढ़ोत्तरी होती जा रही है, सतना जिले में मात्र एक सप्ताह में दो ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं। जिसमें मुस्लिम युवको ने हिंदू बन युवती व एक नाबालिक का दैहिक शोषण किया है। मामला खुलने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इन मामलों से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है और वह कार्यवाही की मांग कर रहे है। मुस्लिम युवक फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे थे और प्रेमजाल में फंसने के बाद उनका शरीरिक शोषण करते थे।
नाबालिक लखनऊ से बरामद
बतादें कि हाल ही में गत 17 मार्च को सतना से एक 15 वर्षीय लड़की को मुस्लिम लड़का रौनक खान भगा कर ले गया। परिजनों ने सूचना थाने में दी तो उसकी खोज शुुरु हुई। इसी बीच हिंदू संगठन भगवा शक्ति परिषद् के पदाधिकारियों ने भी पुलिस प्रशासन पर जल्द कार्यवाही का दबाव बनाया और सॉयबल सेल की मदद से जानकारी हुई कि नाबालिक लखनऊ में है। जिसके बाद दोनो को सतना पुलिस ने लखनऊ से बरामद किया। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम लड़का रौनक खान फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था। भगवा शक्ति परिषद् के पदाधिकारियों ने कार्यवाही की मांग की है।
फैजान ने विक्रम नाम बताया
बता दें कि इसी प्रकार इसी सप्ताह प्रकाश में आए एक मामले में मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को अपना गलत नाम बताकर उसका चार वर्षो तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी युवक ने धवारी स्थिति आवास में उसके साथ कई दफा शरीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात सामने आई तब युवक की पोल खुली और युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। मामला सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां 25 वर्षीय युवती को फैजान खुरैशी उम्र 30 वर्ष ने अपना नाम विक्रम बताकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया, पीडि़ता ने बताया कि युवक ने धवारी स्थिति उसके किराए के मकान में जबरन रेप किया। इसके बाद वह मकान मालकिन के साथ गई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस दोनो मामलो पर जांच कर रही है। वहीं हिंदू संगठनों में इस बात को लेकर आक्रोश है।
०००००००००००००