रीवा/सतना. रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है अब आपको रीवा से चलने वाली मुंबई ट्रेन का लाभ इस पुरे वर्ष मिलने जा रहा है. रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन की समयावधि को बढ़ा दिया है. बता दें कि रेलवे के इस निर्णय से रीवा-सतना सहित विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.मीडिया सूत्रों के अनुसार सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02187 प्रत्येक गुरुवार को रीवा से सीएसएमटी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 27 अक्टूबर से अब आगामी 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। वापसी में गाड़ी संख्या 02188 प्रत्येक शुक्रवार को सीएसएमटी से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को भी 28 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। पूर्व में यह स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक रीवा से सतना होते हुए सीएसएमटी तक और 30 सितम्बर और फिर 28 अक्टूबर तक सीएसएमटी से सतना के रास्ते रीवा तक चलाई जानी थी। बता दें कि इस ट्रैन को नियमित करने कि मांग भी कि जा रही है. वही रेलवे को भी इस ट्रेन के संचालन मे किसी प्रकार का कोई घाटा नहीं है.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
#RewaRailway
#VindhyaVaniNews
#Rewa
#News
#VindhyaVani