![Uploading: 371712 of 1539528 bytes uploaded.](https://www.blogger.com/img/transparent.gif)
रीवा। जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में पथरहा गांव में होली के गईं रीवा से गए युवकों को हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया। दरअसल युवकों ने पहले ग्रामीण से विवाद किया और फिर ग्रामीणों ने युवकों घेर कर जमकर पिटाई की जिसमे एक युवक की उपचार के दौरान जान चली गई। अब मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। सूत्रों की मानें तो रीवा शहर से 11 युवक गांव होली खेलने गए थे। जहां नशे की हालत में उनके द्वारा विवाद किया गया और एक ग्रामीण को पीट युवकों ने दिया। इसके बाद पूरा गांव आक्रोशित हो उठा और युवकों को घेर लिया।
हुड़दंग करने वाले 9 युवक तो भागकर गांव के घरों में घुस गए लेकिन दो ग्रामीणों के पकड़ में आ गए जिनकी बेदम पिटाई हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के घरों में छुपे युवाओ को बचाकर निकाला और दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए एसजीएमएच भेज गया।