सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस की सह के चलते अपराधियो के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वह अब खुले आम वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में वार्ड 15 नगर निगम की पीएम आवास कालोनी बंसल बस्ती रतहरा में सामने आया है। एक गरीब परिवार के घर को वैन विभाग रीवा के पदस्थ फारेस्ट गार्ड सहित उसके साथियों ने जेसीबी से जमी डोज कर दिया। इस घटना को तब कारित किया गया जब वह अपने गांव मतदान के लिए गया हुआ था। अब पीड़ित पुलिस के चक्कर काट रहा है।
क्या है मामला…
पीड़ित रामसखा द्विवेदी पिता स्व.लालमणि द्विवेदी निवासी बंसल बस्ती रतहरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2012 में जमीन पीएम आवास कालोनी बंसल बस्ती रातहर वार्ड 15 में जमीन खरीदी गई थी। जिसके बाद से उसकी जमीन खाली पड़ी थी और वह गांव में ही रह रहा था और खेती किसानी का काम करता है। बच्चो की पढ़ाई के चलते उसे रीवा में रहने की आवश्यकता है और उसने रीवा में घर का निर्माण कराया। जब वह घर बना रहा था तो रीवा वन विभाग में पदस्थ फारेस्ट गार्ड दिलीप मिश्रा निवासी नेहरू नगर और उसके साथी उपेन्द्र त्रिपाठी निवासी अल्प आय वर्ग सोसायटी व प्रदीप पटेल रीवा आये और धमकी दी थी कि घर बनाओगे तो इसे गिरा दिया जाएगा। निर्माण के दौरान कई बर्फ उनके द्वारा मुझे धमकाया गया लेकिन बाद में मेरे आग्रह और बातचीत पर उन्होने आना बंद कर दिया। जब मेरा घर बनकर तैयार हो गया मैं रहने लगा तो उनके द्वारा फिर धमकी दी गई अब तो तेरा रुपये खर्च हो गया है अब इसे गिराएंगे और धमका कर चले गए। बताया कि 1 जुलाई को गांव में त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान था। वह अपने परिवार के साथ गांव मतदान करने गया हुआ था। रात में उसके पास उसके मजदूर का फोन आया उसने बताया कि अपने घर मे जेसीबी चल रही है। आपके घर को गिराया जा रहा है। और उक्त व्यक्तियों द्वारा कहे अनुसार मेरे घर को गिरा दिया गया।
100 डायल नही आई
पीड़ित युवक ने बताया कि जब उसे जानकारी हुई तो वह गांव से निकला और तुरंत 100 डायल में कॉल किया तो 100 डायल आई नही और सुबह थाना में आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई। इससे संबंधित msg भी भेजा गया। पीड़ित जब पहुंचा तो बताया कि उसका घर पूरी तरह से जमीदोज कर दिया गया था। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा खेती किसानी से जमा पूंजी से किसी तरह घर बनवाया था जिसे सरहंगों ने गिरा दिया।
पुलिस बोली थाना क्षेत्र नही
वही सिटी कोतवाली में जब पीड़ित ने आवेदन दिया तो जब पुलिस जांच करने गई तो युवक को बोला कि उसके थाना क्षेत्र में घटना स्थल नही आता है। युवक का आरोप है कि उससे आवेदन की रिसीविंग ने भी पुलिस कर्मियों ने घमकी देते हुए ले ली कि तुमने हमारा समय खराब किया है यहां हमे आना पड़ा। युवक ने बताया कि युवकों की धमकी संबंधित शिकायत के लिए वह जब थाने गया था पूर्व में भी उसे थाना सीमा में नही होने की बात कहते हुए 3 थानों सिटी कोतवाली, समान व रायपुर कर्चु. से लौटया गया था।
0000000