सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में टीम द्वारा एक के बाद एक रिश्वतखोरों को अपनी गिरफ्त में लिया जा रहा है, जिले के कई घूसखोर अफसरों को बेनकाब किया जा चुका है, बावजूद इसके घोसखोर अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे हैं, बुधवार को टीम ने नईगढ़ी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए घूसखोर आरआई को धर दबोचाने के बाद शहरी क्षेत्र में महिला पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्यवाही के दौरान टीम के पहुंचते ही महिला पटवारी के होश उड़ गए।
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई*
*ट्रेप दिनाक 08/06/2022*
*नाम आवेदक-श्री रामनिवास मिश्रा पिता श्री रामविशाल मिश्रा
*पता-* ग्राम अगडाल तहसील हुजूर जिला रीवा
*व्यवसाय/ * – क़ृषि
*आरोपी*- नीलम श्रीवास्तव पटवारी पटवारी हल्का अगडाल तहसील हुजूर जिला रीवा
*ट्रेप दिनांक -* 08.06.2022
*ट्रेप रिश्वत राशि* – 5000
*घटना स्थल* – गुड़हर. रीवा रेलवे स्टेशन के सामने रीवा
*कार्य का विवरण* – सीमांकन क़े लिए 5000- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गयी
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* राजेश पाठक DSP
*ट्रेप
दल के सदस्य* – श्री राजेश पाठक DSP.श्री प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस
अधीक्षक , उप निरीक्षक. आकांक्षा पाण्डेय व सुरेश साकेत सुभाष पाण्डेय
धर्मेन्द्र जायसवाल मुकेश मिश्रा शिवेंद्र मिश्रा 2 पांच साक्षी सहित 15
सदस्यीय टीम
दल के सदस्य* – श्री राजेश पाठक DSP.श्री प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस
अधीक्षक , उप निरीक्षक. आकांक्षा पाण्डेय व सुरेश साकेत सुभाष पाण्डेय
धर्मेन्द्र जायसवाल मुकेश मिश्रा शिवेंद्र मिश्रा 2 पांच साक्षी सहित 15
सदस्यीय टीम